मोदी का दावा, तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक सम्पर्क में

मोदी का दावा, तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक सम्पर्क में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं जनसभा में उमड़े लोग।

श्रीरामपुर (पश्चिम बंगाल)/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम चुनाव के बीच सोमवार को एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक उनके सम्पर्क में हैं और भाजपा के चुनाव जीतने के बाद अपनी पार्टी छो़ड देंगे। मोदी ने साथ ही तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगाया और इस बात पर जोर दिया कि वह अपने भतीजे को पश्चिम बंगाल में राजनीतिक रूप से स्थापित करना चाहती हैं।

Dakshin Bharat at Google News
मोदी ने बनर्जी पर प्रधानमंत्री पद की उनकी महत्वाकांक्षा को लेकर भी निशाना साधा और कहा, दीदी, दिल्ली दूर है।मोदी ने श्रीरामपुर में एक चुनावी रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, दीदी, इस चुनाव का परिणाम आने के बाद आपके अपने विधायक भी आपका साथ छो़ड देंगे। आपके ४० विधायक मेरे सम्पर्क में हैं और भाजपा के चुनाव जीत जाने पर आपके सभी विधायक आपको छो़ड देंगे। आपके पैर के नीचे से राजनीतिक जमीन खिसक गई है।

मोदी ने बनर्जी का अक्सर गुस्सा होने के लिए मखौल उड़ाया क्योंकि वह हार महसूस कर रही हैं और कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना भी नहीं देख सकतीं। उन्होंने कहा, चंद सीटों के दम पर, दीदी आप दिल्ली नहीं पहुंच सकतीं। दिल्ली अभी दूर है। दिल्ली जाना केवल एक बहाना है। उनका वास्तविक इरादा अपने भतीजे को राजनीतिक रूप से स्थापित करना है। बनर्जी के भतीजे अभिषेक डायमंड हार्बर से वर्तमान में सांसद हैं और इसी सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे लोगों को मतदान करने से रोक रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेताओं को मुक्त रूप से प्रचार नहीं करने दिया जा रहा। उन्होंने दावा किया कि पूरे बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को हराने की इच्छा है। उन्होंने कहा, ममता दीदी आपके गुंडे लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं।

ममता दीदी लोकतंत्र ने आपको वह पद दिया जिसपर आप अभी बैठी हुई हैं। लोकतंत्र से धोखा नहीं करिये। पश्चिम बंगाल के लोगों ने अपना मन बना लिया है। प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी चौथे चरण के तहत पश्चिम बंगाल में लोकसभा की आठ सीटों के लिए मतदान के दौरान हिंसा की खबरों के बीच आयी है।मोदी ने चुपचाप, भाजपा पर छाप नारा दिया और बनर्जी पर उनकी उस टिप्पणी के लिए निशाना साधा कि बंगाल के लोग उन्हें (मोदी) वोट की बजाय मिट्टी से बने रसगुल्ले देंगे जिसमें पत्थर भरे होंगे।

उन्होंने कहा, वह मेरे लिए प्रसाद की तरह होगा। मैं बंगाल की पवित्र धरती की मिट्टी से बने रसगुल्ले पाकर धन्य हो जाऊंगा। जो कि रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और रवींद्रनाथ टैगोर की धरती है।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भारतीय सेना ने पूर्व सैनिकों के लिए आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया भारतीय सेना ने पूर्व सैनिकों के लिए आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया
565 वेटरन्स और वीर नारियों ने भाग लिया
मैंने नहीं कहा कि संविधान में बदलाव किया जाना चाहिए: डीके शिवकुमार
नकदी बरामदगी मामला: न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से न्यायिक कार्य वापस ले लिया गया
विवाह से पति को अपनी पत्नी पर स्वामित्व नहीं मिल जाता: इलाहाबाद उच्च न्यायालय
कर्नाटक के कई नेता हनीट्रैप के निशाने पर! इन दावों पर क्या बोले डीके शिवकुमार?
सुशासन वह होता है, जिसमें सबके प्रति न्याय की गारंटी हो: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
समाज की मजबूती में सुरक्षित भविष्य