क्या कांगेस को सिब्बल देंगे झटका?
On
क्या कांगेस को सिब्बल देंगे झटका?
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रख्यात वकील कपिल सिब्बल क्या कांग्रेस छोड़ने वाले हैं? अगर ऐसा होता है तो यह कांग्रेस के लिए एक और बड़ा झटका होगा। दरअसल यह सुगबुगाहट इसलिए शुरु हुई है क्योंकि कहा जा रहा है कि कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी दोनों को अपने ट्वीटर पर अनफोलो कर दिया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व कांग्रेसी शंकरसिंह वाघेला ने भी राहुल गांधी को अनफोलो कर दिया था। बाद में वाघेला ने पार्टी छा़ेड दी थी। इस सुगबुगाहट के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है। अभी अभी शुक्रवार को ही कांग्रेस वार रूम में रणनीतिकार रहे और राहुल के नजदीकी आशीष कुलकर्णी कांग्रेस से त्यागपत्र दे चुके हैं।Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

24 May 2025 16:58:25
Photo: @himantabiswa X account