कर्नाटक: सरकारी ठेकेदारों के ठिकाने पर आयकर विभाग के छापे में 94 करोड़ रु. की नकदी जब्त
यह छापेमारी 12 अक्टूबर को शुरू की गई थी
By News Desk
On
विदेश निर्मित 30 लक्जरी घड़ियां जब्त की गईं
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को कहा कि आयकर विभाग ने कर्नाटक और अन्य राज्यों में कुछ सरकारी ठेकेदारों और रियल एस्टेट डेवलपर्स पर छापेमारी के बाद 94 करोड़ रुपए नकद, 8 करोड़ रुपए के सोने व हीरे के आभूषण और विदेश निर्मित 30 लक्जरी घड़ियां जब्त की हैं।
यह छापेमारी 12 अक्टूबर को शुरू की गई थी। इस दौरान विभाग द्वारा बेंगलूरु और तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दिल्ली के कुछ शहरों में कुल 55 परिसरों को कवर किया गया था।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक बयान में कहा कि तलाशी के परिणामस्वरूप लगभग 94 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी और 8 करोड़ रुपए से अधिक के सोने और हीरे के आभूषण, कुल मिलाकर 102 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती हुई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

02 Dec 2023 10:57:37
आए दिन किसी न किसी शहर से अवैध बांग्लादेशियों के पकड़े जाने की खबरें मिलती रहती हैं
Comment List