येडियुरप्पा के खिलाफ मामले से जुड़ी सारी जानकारी पुलिस हासिल करेगी: जी परमेश्वर
येडियुरप्पा के मामले में 'बदले की राजनीति' करने के भाजपा के आरोप पर गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा ...
Photo: DrGParameshwara FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येडियुरप्पा के खिलाफ पॉक्सो के एक मामले में ग़ैर-ज़मानती वारंट जारी किया गया है। इस पर टिप्पणी करते हुए राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पुलिस उन्हें अपने साथ लाएगी और मामले से जुड़ी सारी जानकारी हासिल करेगी।
जी परमेश्वर ने कहा कि उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी मिली है कि वे दिल्ली में हैं। उन्होंने बताया है कि वे सोमवार यानी 16 जून को आएंगे।वहीं, येडियुरप्पा के मामले में 'बदले की राजनीति' करने के भाजपा के आरोप पर गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा कि भाजपा ऐसा कहती है। उन्होंने वीडियो एफएसएल को भेजा था, रिपोर्ट आनी चाहिए, ठीक है ना? सारी जांच प्रक्रिया के अनुसार होनी चाहिए।
गृह मंत्री ने कहा कि येडियुरप्पा वरिष्ठ नागरिक हैं और वीआईपी में से एक हैं, इसलिए हर चीज की जांच होनी चाहिए। येडियुरप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट है।
जी परमेश्वर ने कहा कि अगर वे जल्दी आ जाएं तो अच्छा रहेगा। राहुल गांधी इसमें शामिल नहीं हैं। भाजपा सिर्फ़ कहानी बना रही है। इसका कोई मतलब नहीं है।