येडियुरप्पा के खिलाफ मामले से जुड़ी सारी जानकारी पुलिस हासिल करेगी: जी परमेश्वर

येडियुरप्पा के मामले में 'बदले की राजनीति' करने के भाजपा के आरोप पर गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा ...

येडियुरप्पा के खिलाफ मामले से जुड़ी सारी जानकारी पुलिस हासिल करेगी: जी परमेश्वर

Photo: DrGParameshwara FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येडियुरप्पा के खिलाफ पॉक्सो के एक मामले में ग़ैर-ज़मानती वारंट जारी किया गया है। इस पर टिप्पणी करते हुए राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पुलिस उन्हें अपने साथ लाएगी और मामले से जुड़ी सारी जानकारी हासिल करेगी।

Dakshin Bharat at Google News
जी परमेश्वर ने कहा कि उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी मिली है कि वे दिल्ली में हैं। उन्होंने बताया है कि वे सोमवार यानी 16 जून को आएंगे।

वहीं, येडियुरप्पा के मामले में 'बदले की राजनीति' करने के भाजपा के आरोप पर गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा कि भाजपा ऐसा कहती है। उन्होंने वीडियो एफएसएल को भेजा था, रिपोर्ट आनी चाहिए, ठीक है ना? सारी जांच प्रक्रिया के अनुसार होनी चाहिए।

गृह मंत्री ने कहा कि येडियुरप्पा वरिष्ठ नागरिक हैं और वीआईपी में से एक हैं, इसलिए हर चीज की जांच होनी चाहिए। येडियुरप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट है।

जी परमेश्वर ने कहा कि अगर वे जल्दी आ जाएं तो अच्छा रहेगा। राहुल गांधी इसमें शामिल नहीं हैं। भाजपा सिर्फ़ कहानी बना रही है। इसका कोई मतलब नहीं है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?