हमने बैरिकेड तोड़े हैं, लेकिन कानून नहीं तोड़ेंगेः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बाद में शहर के बाहरी इलाके में पार्टी समर्थकों को संबोधित किया

हमने बैरिकेड तोड़े हैं, लेकिन कानून नहीं तोड़ेंगेः राहुल गांधी

Photo: INC FB page

गुवाहाटी/दक्षिण भारत। राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मंगलवार को शहर में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और बैरिकेड तोड़ दिए और नारे लगाए।

Dakshin Bharat at Google News
राहुल गांधी ने बाद में शहर के बाहरी इलाके में पार्टी समर्थकों को संबोधित किया और कहा, हमने बैरिकेड तोड़ दिए हैं, लेकिन कानून नहीं तोड़ेंगे।

यात्रा को शहर की सीमा में प्रवेश करने से रोकने के लिए दो स्थानों पर बैरिकेड्स लगाने वाली पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा।

इससे पहले जब राहुल गांधी ने गुवाहाटी में प्रवेश करने की कोशिश की तो उनका जोरदार स्वागत किया गया और रास्ते में उन्होंने विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों को संबोधित किया।

समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी वही रास्ता अपनाया, लेकिन उन्हें उस पर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई।

उन्होंने कहा, ‘आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि हम कमजोर हैं।’ उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के ‘बब्बर शेर’ कहते हुए कहा, ‘हमने बैरिकेड तोड़ दिए हैं।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘उन्होंने विश्वविद्यालय में मेरा कार्यक्रम रद्द कर दिया है। मेरा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया, लेकिन छात्रों ने मुझे बाहर सुना।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता किसी से नहीं डरते। हम असम में भाजपा को हराएंगे और जल्द ही कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।

राहुल गांधी ने कहा, हम जानते हैं कि पुलिस अधिकारियों ने अच्छा काम किया है और आदेशों का पालन किया है। एक व्यक्ति आया और (यात्रा) बस के आगे लेट गया। हम आपके खिलाफ़ नहीं हैं। हम मुख्यमंत्री के खिलाफ हैं। हमारी लड़ाई उनसे है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?