बेंगलूरु: मानेकशॉ परेड ग्राउंड में गैलेंट्री वॉकवे का उद्घाटन किया गया
गैलेंट्री वॉकवे में कर्नाटक से शीर्ष वीरता पुरस्कार विजेताओं की सात प्रतिमाएं प्रदर्शित की गई हैं
By News Desk
On
इस कोशिश का मकसद कर्नाटक से सशस्त्र बलों के कर्मियों की दृढ़ भावना, बलिदान और अटूट सेवा का सम्मान करना है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु मिलिट्री स्टेशन में गुरुवार को मेजर जनरल रवि मुरुगन ने गैलेंट्री वॉकवे का उद्घाटन किया।
कब्बन रोड पर मानेकशॉ परेड ग्राउंड के गेट के पास यह विकास कार्य हाल ही में इसके उद्घाटन के बाद किया गया है, जिससे इस ऐतिहासिक स्थान की सैन्य विरासत और पहचान में वृद्धि होगी।गैलेंट्री वॉकवे में कर्नाटक से शीर्ष वीरता पुरस्कार विजेताओं की सात प्रतिमाएं प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें परमवीर चक्र, अशोक चक्र और महावीर चक्र विजेता भी शामिल हैं।
इस कोशिश का मकसद कर्नाटक से सशस्त्र बलों के कर्मियों की दृढ़ भावना, बलिदान और अटूट सेवा का सम्मान करना है। साथ ही युवा पीढ़ी में जागरूकता और गौरव की भावना पैदा करना है।
इसके अलावा, कर्नाटक और केरल उपक्षेत्र की यह पहल परेड ग्राउंड को राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना द्वारा प्रदर्शित बलिदान और अटूट प्रतिबद्धता की याद दिलाती है।
About The Author
Related Posts
Latest News
भारतीय एयरोस्पेस मेडिसिन सोसायटी के 63वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन हुआ
06 Dec 2024 14:59:39
हाई एल्टीट्यूड फिजियोलॉजी जैसे विषयों पर वैज्ञानिक विचार-विमर्श किया गया