बेंगलूरु: मानेकशॉ परेड ग्राउंड में गैलेंट्री वॉकवे का उद्घाटन किया गया

गैलेंट्री वॉकवे में कर्नाटक से शीर्ष वीरता पुरस्कार विजेताओं की सात प्रतिमाएं प्रदर्शित की गई हैं

बेंगलूरु: मानेकशॉ परेड ग्राउंड में गैलेंट्री वॉकवे का उद्घाटन किया गया

इस कोशिश का मकसद कर्नाटक से सशस्त्र बलों के कर्मियों की दृढ़ भावना, बलिदान और अटूट सेवा का सम्मान करना है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु मिलिट्री स्टेशन में गुरुवार को मेजर जनरल रवि मुरुगन ने गैलेंट्री वॉकवे का उद्घाटन किया।

Dakshin Bharat at Google News
कब्बन रोड पर मानेकशॉ परेड ग्राउंड के गेट के पास यह विकास कार्य हाल ही में इसके उद्घाटन के बाद किया गया है, जिससे इस ऐतिहासिक स्थान की सैन्य विरासत और पहचान में वृद्धि होगी।

गैलेंट्री वॉकवे में कर्नाटक से शीर्ष वीरता पुरस्कार विजेताओं की सात प्रतिमाएं प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें परमवीर चक्र, अशोक चक्र और महावीर चक्र विजेता भी शामिल हैं।

इस कोशिश का मकसद कर्नाटक से सशस्त्र बलों के कर्मियों की दृढ़ भावना, बलिदान और अटूट सेवा का सम्मान करना है। साथ ही युवा पीढ़ी में जागरूकता और गौरव की भावना पैदा करना है।

इसके अलावा, कर्नाटक और केरल उपक्षेत्र की यह पहल परेड ग्राउंड को राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना द्वारा प्रदर्शित बलिदान और अटूट प्रतिबद्धता की याद दिलाती है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download