तन और मन को निर्मल बनाता है योग

अनेक अध्ययनों से पता चलता है कि योगासन चिंता विकारों के लिए वैकल्पिक उपचार के रूप में प्रभावी हो सकते हैं

तन और मन को निर्मल बनाता है योग

Photo: PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। योग से होने वाले कई फायदों के बारे में प्राचीन काल से ही विशेषज्ञ जानते हैं। जिन लोगों ने जिज्ञासावश इसका अभ्यास शुरू किया, वे भी उन फायदों से रूबरू हुए। अब योग को आधुनिक शोध और वैज्ञानिक विधियों की कसौटी पर परखा जा रहा है। देश-दुनिया में किए गए ऐसे कई अध्ययनों के नतीजे बताते हैं कि योग मनुष्य के तन और मन को निर्मल बनाता है।

Dakshin Bharat at Google News
- अमेरिका की चिंता और अवसाद एसोसिएशन ने एक अध्ययन के बाद कहा कि चिंता विकार इस देश में सबसे आम मानसिक स्वास्थ्य विकार हो सकता है।

उसने कहा कि कई तरह के चिंता विकार होते हैं, जैसे- सामान्यीकृत चिंता विकार, सामाजिक चिंता और विशिष्ट फोबिया। यहां तक ​​कि क्रोनिक स्ट्रेस को भी कभी-कभी चिंता विकार के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।

- अनेक अध्ययनों से पता चलता है कि योगासन चिंता विकारों के लिए वैकल्पिक उपचार के रूप में प्रभावी हो सकते हैं। योगनिद्रा, जो ध्यान का ही एक स्वरूप है, चिंता के लक्षणों को निर्णायक रूप से कम करने में सक्षम पाया गया है।

- विश्व स्वास्थ्य संगठन जीवन की गुणवत्ता (क्यूओएल) को 'किसी व्यक्ति की संस्कृति और मूल्य प्रणालियों के संदर्भ में जीवन में अपनी स्थिति की धारणा, जिसमें वह रहता है और जो उसके लक्ष्यों, अपेक्षाओं, मानकों और चिंताओं के संबंध में है' के रूप में परिभाषित करता है।

क्यूओएल को प्रभावित करने वाले कुछ कारक हैं- रिश्ते, रचनात्मकता, सीखने के अवसर, स्वास्थ्य और भौतिक सुख-सुविधाएं।

- दशकों से शोधकर्ता क्यूओएल को लोगों की वृद्धावस्था और किसी लंबी अवधि की बीमारी या चोट के उपचार के बाद रोगियों में सुधार की संभावना के एक महत्त्वपूर्ण संकेतक के रूप में देखते रहे हैं।

- साल 2019 के एक विश्लेषण से पता चलता है कि योग से क्रोनिक दर्द से पीड़ित लोगों के जीवन स्तर में सुधार की संभावना है।

ज़रूर पढ़िए:
योग के इन फायदों को आधुनिक विज्ञान भी कर चुका स्वीकार

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी
Photo: NIA
हिज़्बुल्लाह ने इज़राइल के हर्मीस-900 ड्रोन को मार गिराने का दावा किया
ये पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोले- 'यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थ बनने के लिए भारत के पास है विश्वसनीयता'
जब तक आतंकी हमले बंद न करे पाक, न हो उसके साथ कोई बातचीत: फारूक अब्दुल्ला
उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक को कक्षा 8 से 10 की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने से रोका
निर्दोष नागरिकों की हत्या करना और हिंसा फैलाना अपराध हैं: प्रियंका वाड्रा
डिजिटल मंच और राष्ट्रीय सुरक्षा