जम्मू-कश्मीर: आतंकवादी हमलों पर फारूक अब्दुल्ला ​के बयान का भाजपा ने दिया जवाब

अब्दुल्ला ने कहा, 'हमें अभी भी अपने पड़ोसी के साथ समस्याएं हैं ... ये सैन्य कार्रवाई से हल नहीं होंगी'

जम्मू-कश्मीर: आतंकवादी हमलों पर फारूक अब्दुल्ला ​के बयान का भाजपा ने दिया जवाब

अब्दुल्ला ने कहा कि हम कश्मीरी इन चीज़ों के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं

श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए आतंकवादी हमलों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'हमें अभी भी अपने पड़ोसी के साथ समस्याएं हैं। ये समस्याएं सैन्य कार्रवाई से हल नहीं होंगी।

Dakshin Bharat at Google News
अब्दुल्ला ने कहा कि जब तक हम अपने पड़ोसियों से बात नहीं करेंगे, हम इसे हल नहीं कर सकते। आतंकवादी सीमाओं के माध्यम से आ रहे हैं, और वे आते रहेंगे। कल जो भी सरकार आएगी, उसे यही सब झेलना पड़ेगा।

अब्दुल्ला ने कहा कि हमें इन हालातों से बाहर आना होगा। हमारे पास एक बड़ी यात्रा (अमरनाथ यात्रा) आने वाली है। उसमें कोई भी छोटी-सी घटना हो जाए तो पूरे देश में इसका बवाल मच जाएगा।

अब्दुल्ला ने कहा कि हम कश्मीरी इन चीज़ों के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं। हमने कभी भी इन चीज़ों का समर्थन नहीं किया है।

अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव के बारे में कहा कि चुनाव तो होंगे ही। जब ये घटनाएं हुईं, तब संसद के लिए भी चुनाव हुए थे। इससे चुनाव नहीं रोके जा सकते।

फारूक अब्दुल्ला के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उसी भाषा में जवाब दिया है, जो समझ में आती है। देश आतंकवाद से तभी मुक्त होगा, जब उन छिपे हुए देशद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिनके कारण आतंकवादी देश में घुसते हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download