प्रज्ज्वल रेवन्ना को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

जांच दल ने प्रज्ज्वल की मेडिकल जांच के बाद उन्हें अदालत में पेश किया

प्रज्ज्वल रेवन्ना को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

Photo: @iPrajwalRevanna X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आपत्तिजनक वीडियो मामले में निलंबित जद (एस) नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

बता दें कि जन प्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत में प्रज्ज्वल रेवन्ना के मामले की सुनवाई शुरू हुई है। उन्हें न्यायमूर्ति केएन शिवकुमार के समक्ष पेश किया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते 33 वर्षीय प्रज्ज्वल को गुरुवार देर रात जर्मनी के म्यूनिख से लौटते ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर लगे आरोपों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल उनसे पूछताछ करेगा।

शहर की एक अदालत ने कहा कि रेवन्ना के वकीलों को हर दिन सुबह 9.30 से 10.30 बजे के बीच उनसे मिलने की अनुमति होगी।

मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जद (एस) सांसद के खिलाफ दर्ज तीन यौन उत्पीड़न मामलों में से पहले मामले में रेवन्ना की 15 दिन की हिरासत मांगी थी।

जांच दल ने प्रज्ज्वल की मेडिकल जांच के बाद उन्हें अदालत में पेश किया था।

गिरफ्तारी से पहले प्रज्ज्वल ने एक ​दुष्कर्म 'पीड़िता' के अपहरण के मामले में अग्रिम जमानत के लिए स्थानीय अदालत में याचिका दायर की थी।

जानकारी के अनुसार, प्रज्ज्वल की मां भवानी रेवन्ना से शनिवार को विशेष जांच दल पूछताछ करेगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी
Photo: NIA
हिज़्बुल्लाह ने इज़राइल के हर्मीस-900 ड्रोन को मार गिराने का दावा किया
ये पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोले- 'यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थ बनने के लिए भारत के पास है विश्वसनीयता'
जब तक आतंकी हमले बंद न करे पाक, न हो उसके साथ कोई बातचीत: फारूक अब्दुल्ला
उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक को कक्षा 8 से 10 की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने से रोका
निर्दोष नागरिकों की हत्या करना और हिंसा फैलाना अपराध हैं: प्रियंका वाड्रा
डिजिटल मंच और राष्ट्रीय सुरक्षा