प्रज्ज्वल रेवन्ना को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
जांच दल ने प्रज्ज्वल की मेडिकल जांच के बाद उन्हें अदालत में पेश किया
Photo: @iPrajwalRevanna X account
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आपत्तिजनक वीडियो मामले में निलंबित जद (एस) नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
#WATCH | Bengaluru | Obscene videos case: Suspended JD(S) leader Prajwal Revanna remanded to six day police custody pic.twitter.com/gHRtQRUiG4 — ANI (@ANI) May 31, 2024
बता दें कि जन प्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत में प्रज्ज्वल रेवन्ना के मामले की सुनवाई शुरू हुई है। उन्हें न्यायमूर्ति केएन शिवकुमार के समक्ष पेश किया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते 33 वर्षीय प्रज्ज्वल को गुरुवार देर रात जर्मनी के म्यूनिख से लौटते ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर लगे आरोपों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल उनसे पूछताछ करेगा।
शहर की एक अदालत ने कहा कि रेवन्ना के वकीलों को हर दिन सुबह 9.30 से 10.30 बजे के बीच उनसे मिलने की अनुमति होगी।
मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जद (एस) सांसद के खिलाफ दर्ज तीन यौन उत्पीड़न मामलों में से पहले मामले में रेवन्ना की 15 दिन की हिरासत मांगी थी।
जांच दल ने प्रज्ज्वल की मेडिकल जांच के बाद उन्हें अदालत में पेश किया था।
गिरफ्तारी से पहले प्रज्ज्वल ने एक दुष्कर्म 'पीड़िता' के अपहरण के मामले में अग्रिम जमानत के लिए स्थानीय अदालत में याचिका दायर की थी।
जानकारी के अनुसार, प्रज्ज्वल की मां भवानी रेवन्ना से शनिवार को विशेष जांच दल पूछताछ करेगा।