मॉस्को हमले के संदिग्ध आतंकवादी का वीडियो आया सामने, कहा- मुझसे ... वादा किया गया था!
फ़ुटेज में एक व्यक्ति को ज़मीन पर लेटा हुआ दिखाया गया है और वह टूटी-फूटी रूसी भाषा में बता रहा है कि ...
Photo: @t.me/margaritasimonyan
मॉस्को/दक्षिण भारत। रूस में मॉस्को के पास क्रोकस सिटी कॉन्सर्ट हॉल में शुक्रवार को हुई गोलीबारी के संदिग्ध आतंकवादियों में से एक से पूछताछ का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
इससे पहले, शनिवार को रूस की एफएसबी सुरक्षा सेवा ने पुष्टि की थी कि चार कथित अपराधियों सहित ग्यारह संदिग्धों को ब्रांस्क क्षेत्र में हिरासत में लिया गया था, जो यूक्रेनी सीमा से ज्यादा दूर नहीं है।फ़ुटेज में एक व्यक्ति को ज़मीन पर लेटा हुआ दिखाया गया है और वह टूटी-फूटी रूसी भाषा में बता रहा है कि आतंकवादी हमले के लिए उसे कैसे भुगतान किया गया था।
उस व्यक्ति का कहना है कि शुक्रवार के क्रूर हमले को अंजाम देने से पहले वह तुर्किये गया था। जब उससे पूछा गया कि उसने शुक्रवार शाम को क्रोकस सिटी कॉन्सर्ट स्थल पर क्या किया, तो जवाब दिया, 'मैंने ... लोगों को मार गिराया।'
संदिग्ध ने कहा कि उसने 'धन के लिए' अपराध किया था और बताया कि उसे 500,000 रूबल देने का वादा किया गया था।
कथित आतंकवादी ने दावा किया कि आधी राशि पहले ही उसके डेबिट कार्ड में स्थानांतरित कर दी गई है।
उस व्यक्ति ने यह भी कहा कि वह राशि देने वाले व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता। उसने टेलीग्राम के जरिए संपर्क किया था और हथियारों के जखीरे की व्यवस्था की थी।
संदिग्ध के अनुसार, वह लगभग एक महीने पहले, हमले के कथित मास्टरमाइंड द्वारा संपर्क किए जाने से पूर्व कुछ समय के लिए टेलीग्राम पर किसी 'उपदेशक की बातें सुन रहा था।'