ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी यूके ने मोदी के समर्थन में कार रैली निकाली
आयोजकों ने कहा कि वे इतिहास रचने के लिए तैयार हैं
उन्होंने कहा, 'यह रैली आशा जगाने और भारत के भविष्य के लिए थी'
लंदन/दक्षिण भारत। ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) यूके ने भारत के आम चुनाव में भाजपा को 400 सीटों पर जीत हासिल करने में मदद करने के लिए चुनाव अभियान की शुरुआत की है।
संगठन के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में 16 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार रैली का आयोजन किया।रैली श्रीकच्छ लेवा पटेल कम्युनिटी (यूके) इंडिया गार्डन, वेस्ट एंड रोड, नॉर्थोल्ट, मिडलसेक्स, यूबी5 6आरई से शुरू हुई और बीएपीएस मंदिर नेसडेन, एनडब्ल्यू10 8एचडब्ल्यू पर समाप्त हुई।
संयोजक दीपक पटेल, क्रुणाल ठक्कर और प्रशांत कुमार ने कहा, 'सभी इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। हम आगामी चुनावों के लिए तैयार हैं।' उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी के लिए प्रति अपना अटूट समर्थन दिखाना महत्त्वपूर्ण समझते हैं, जो हमारे देश की प्रगति और समृद्धि के लिए अथक रूप से समर्पित हैं।
उन्होंने कहा, 'यह रैली सिर्फ कार चलाने भर के संबंध में नहीं थी। यह बदलाव लाने, आशा जगाने और भारत के भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए थी।'