हमें धर्म और भक्ति पर दूसरों के व्याख्यान की जरूरत नहींः डीके शिवकुमार
उपमुख्यमंत्री ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर छुट्टी घोषित नहीं करने के राज्य सरकार के रुख का बचाव किया है
Photo: @DKShivakumar.official FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर छुट्टी घोषित नहीं करने के राज्य सरकार के रुख का बचाव किया है।
अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘हम लंबे समय से अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों का पालन करते आ रहे हैं। हमें धर्म और भक्ति के बारे में दूसरों से सीखने की जरूरत नहीं है।’वे अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए सोमवार को छुट्टी घोषित करने के भाजपा नेताओं के आह्वान पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
मंदिर मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवकुमार ने कहा, ‘हम प्रचार के लिए धर्म का इस्तेमाल नहीं करते। हमारा मानना है कि प्रार्थनाओं का फल मिलता है और इसलिए हमने किसी के मांगने से पहले ही मुजराई विभाग के तहत सभी मंदिरों में विशेष पूजा का आदेश दिया है।’
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर दूसरों के व्याख्यान की जरूरत नहीं है।
शिवकुमार ने कहा, ‘सिद्दरामैया के नाम में राम हैं और मेरे नाम में शिव हैं। हम अपने रीति-रिवाजों और परंपराओं को जानते हैं। राजनीति में धर्म होना चाहिए, लेकिन धर्म में राजनीति नहीं।’
इस बीच, तुमकूरु में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कहा कि सोमवार को कोई छुट्टी नहीं होगी।