कर्नाटक सरकार ने स्नातक और डिप्लोमा धारकों को बेरोजगारी भत्ता देने की योजना शुरू की
मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने 'युव निधि' योजना को प्रतीकात्मक रूप से शुरू करने के लिए छह लाभार्थियों को चेक सौंपे
By News Desk
On
Photo: CMofKarnataka FB page
शिवमोग्गा/दक्षिण भारत। कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की पांचवीं 'गारंटी' योजना की शुरुआत कर दी। इसके तहत स्नातकों को 3,000 रुपए और डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए का मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने 'युव निधि' योजना को प्रतीकात्मक रूप से शुरू करने के लिए छह लाभार्थियों को चेक सौंपे। यह योजना उन स्नातकों और डिप्लोमा धारकों के लिए है, जो शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में उत्तीर्ण हुए और अपनी शिक्षा पूरी होने के 180 दिन बाद भी बेरोजगार हैं।भत्ता केवल दो वर्षों के लिए दिया जाएगा। यह लाभार्थी को नौकरी मिलने के तुरंत बाद समाप्त हो जाएगा। जिन लोगों ने उच्च शिक्षा और निरंतर अध्ययन के लिए नामांकन किया है, वे योजना के तहत पात्र नहीं हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
04 Dec 2024 17:43:40
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page