ओडिशा के दो युवकों ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए पदयात्रा शुरू की

अगले 40 दिनों में अयोध्या पहुंचने के लिए हर दिन 30-35 किमी पैदल चलने का लक्ष्य रखा है

ओडिशा के दो युवकों ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए पदयात्रा शुरू की

Photo: srjbtkshetra.org

बरहामपुर (ओडिशा)/दक्षिण भारत। ओडिशा के दो युवक श्रीराम मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पैदल ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या की यात्रा पर निकल पड़े हैं।

Dakshin Bharat at Google News
हालांकि, वे 22 जनवरी को होने वाले मंदिर के उद्घाटन के मौके पर अयोध्या नहीं पहुंच पाएंगे, क्योंकि उन्हें ओडिशा के गंजम जिले के बरहामपुर शहर से 1,400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने में 40 दिन से अधिक लग सकते हैं।

रविवार को अपनी यात्रा शुरू करने से पहले, चंदपुर और कनिशी इलाकों के निवासी क्रमशः 22 वर्षीय कुरेश बेहरा और सोनू बिसोई ने बेरहामपुर शहर के पास कनिशी में राम मंदिर में पूजा की।

पीठ पर बैग और हाथों में झंडे लेकर, मंदिर में एकत्र स्थानीय लोगों द्वारा 'जय श्रीराम' के नारे के बीच दोनों अयोध्या के लिए निकले। अगले 10-15 किलोमीटर तक कुछ लोग भी उनके साथ रहे।

बेहरा ने कहा कि उन्हें एकजुटता के सुखद क्षण मिले हैं, जहां महिलाओं सहित कई लोगों ने उनकी यात्रा के पहले दिन 'जय श्रीराम' के साथ उनका अभिवादन किया।

बेहरा ने कहा कि अगले 40 दिनों में अयोध्या पहुंचने के लिए हमने हर दिन 30-35 किमी पैदल चलने का लक्ष्य रखा है। हम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे, लेकिन बाद में पूजा-अर्चना करेंगे।

बिसोई ने कहा कि हम अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन करना चाहते हैं। हमने अपनी यात्रा पर निकलने से पहले गांव में भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया है। 

बेहरा और बिसोई दोनों निजी कंपनियों में काम करते हैं। उन्होंने रात को सड़क किनारे मंदिरों में रुकने और आध्यात्मिक मार्ग अपनाने की आवश्यकता पर लोगों के बीच जागरूकता के प्रसार की योजना बनाई है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?