सैमसंग ने गैलेक्सी ए55 5जी और ए35 को लॉन्च किया, इन आकर्षक खूबियों से हैं लैस

ये फोन तीन ट्रेंडी रंगों - ऑसम लिलैक, ऑसम आइस ब्लू और ऑसम नेवी में उपलब्ध हैं

सैमसंग ने गैलेक्सी ए55 5जी और ए35 को लॉन्च किया, इन आकर्षक खूबियों से हैं लैस

बेंगलूरु में गैलेक्सी ए55 और ए35 5जी का अनावरण करते हुए सैमसंग इंडिया के एमएक्स व्यापार वरिष्ठ निदेशक ग़ुफ़रान आलम

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सैमसंग ने गुरुवार को गैलेक्सी ए55 5जी और गैलेक्सी ए35 5जी को लॉन्च करने की घोषणा की। नई ए सीरीज की डिवाइस कई प्रमुख फीचर्स से लैस है। इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन, एआई संवर्धित कैमरा फीचर्स और टैंपर-प्रतिरोधी सुरक्षा समाधान, सैमसंग नॉक्स वॉल्ट समेत कई अन्य नए फीचर्स हैं।

इस अवसर पर सैमसंग इंडिया के एमएक्स व्यापार वरिष्ठ निदेशक ग़ुफ़रान आलम ने कहा, 'गैलेक्सी ए सीरीज पिछले दो वर्षों से भारत में सबसे अधिक बिकने वाली स्मार्टफोन सीरीज रही है, जो भारत के एमजेड उपभोक्ताओं के बीच इसकी जबरदस्त लोकप्रियता का प्रतीक है। गैलेक्सी ए55 5जी और ए35 5जी का लॉन्च प्रमुख इनोवेशन को सभी के लिए सुलभ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। गैलेक्सी ए55 5जी और ए35 5जी हमें 5जी स्मार्टफोन सेगमेंट और देश में सबसे तेजी से बढ़ते मिड-प्रीमियम (30,000-50,000 रुपए) सेगमेंट में अपने नेतृत्व की स्थिति को मजबूत करने में मदद करेगा।'

ये फोन तीन ट्रेंडी रंगों - ऑसम लिलैक, ऑसम आइस ब्लू और ऑसम नेवी में उपलब्ध हैं। इन्हें आईपी67 रेटिंग दी गई है। बताया गया कि ये फोन एक मीटर ताजे पानी में 30 मिनट तक रह सकते हैं। ये धूल और रेत प्रतिरोधी हैं।

ये स्मार्टफोन फ्रंट और बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन जैसी ड्यूरैबिलिटी के साथ हैं। 6.6-इंच एफएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और न्यूनतम बेजेल्स के साथ, 120एचजेड रिफ्रेश रेट बेहद स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करता है। 

नए ए सीरीज स्मार्टफोन यूजर्स के कंटेंट गेम को अगले स्तर पर ले जाने के लिए कई इनोवेटिव एआई-एन्हांस्ड कैमरा फीचर्स के साथ पेश किए गए हैं। इनमें फोटो रीमास्टर, इमेज क्लिपर और ऑब्जेक्ट इरेज़र समेत कई अन्य फीचर्स शामिल हैं। कैमरा बेहद कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें लेने में सक्षम है। 

सैमसंग नॉक्स वॉल्ट सिक्योरिटी ए-सीरीज में पहली बार आई है। हार्डवेयर-आधारित सुरक्षा सिस्टम हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर दोनों हमलों के खिलाफ व्यापक सुरक्षा प्रदान करेगा। 

4एनएम प्रोसेस टेक्‍नोलॉजी पर निर्मित बिल्कुल नया एक्सिनॉस 1480 प्रॉसेसर गैलेक्सी ए55 5जी को मजबूती देता है, जबकि गैलेक्सी ए35 5जी को 5एनएम प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर निर्मित एक्सिनॉस 1380 प्रोसेसर में अपग्रेड किया गया है। फोन से गेम खेलने या मल्टी टास्किंग के दौरान शानदार आउटपुट सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तकनीक प्रयुक्त की गई है।

गैलेक्सी ए55 5जी और गैलेक्सी ए35 5जी के साथ, सैमसंग चार पीढ़ियों तक एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और पांच साल के लिए सुरक्षा अपडेट प्रदान करेगा

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

बेंगलूरु: मतदान केंद्र पर महिला मतदाता को आया कार्डियक अरेस्ट, डॉक्टर ने बचाई जान बेंगलूरु: मतदान केंद्र पर महिला मतदाता को आया कार्डियक अरेस्ट, डॉक्टर ने बचाई जान
डॉक्टर ने तुरंत सीपीआर दिया, जिससे महिला मतदाता की हालत में सुधार हुआ
राजस्थान एसीबी ने कलेक्टर हनुमान मल ढाका और पटवारी के आवासों पर छापा मारा
जारी रहें चुनाव-सुधार
कांग्रेस विरासत टैक्स लगाकर आपकी संपत्ति अपने खास वोटबैंक में बांट देगी: मोदी
सूरत: कांग्रेस उम्मीदवार का फॉर्म खारिज होने से निर्विरोध जीती थी भाजपा, पार्टी ने उठाया बड़ा कदम!
दिग्विजय पर शाह का हमला- राजगढ़ वालों को राजनीति से इनकी परमानेंट विदाई करनी है
देश के लोगों से छीनना, उन्हें तरसाकर रखना इंडि गठबंधन वालों का मकसद है: मोदी