सैमसंग ने साल 2024 में टीवी कारोबार से 10,000 करोड़ रुपए की बिक्री का लक्ष्य रखा

टीवी कारोबार में किसी ब्रांड ने पहले ऐसा नहीं किया है

सैमसंग ने साल 2024 में टीवी कारोबार से 10,000 करोड़ रुपए की बिक्री का लक्ष्य रखा

Photo: SamSung website

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। अग्रणी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता सैमसंग ने साल 2024 में भारतीय बाजार में अपने टीवी कारोबार से 10,000 करोड़ रुपए की बिक्री का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजुअल डिस्प्ले बिजनेस मोहनदीप सिंह ने कहा कि कंपनी, जिसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सक्षम टीवी सेट की एक नई लाइन-अप पेश की, तेजी से बढ़ते भारतीय टीवी बाजार की मात्रा का लगभग 21 प्रतिशत नियंत्रित करती है और साल 2024 में इससे भी अधिक मजबूत होने की उम्मीद करती है।

उन्होंने कहा कि सैमसंग मध्य और प्रीमियम टीवी सेगमेंट में 'वॉल्यूम ग्रोथ' कर रही है और उम्मीद करती है कि साल 2023 में भारतीय टीवी उद्योग को बाजार में गिरावट का सामना करने के बाद यह प्रवृत्ति इस साल भी जारी रहेगी।

सैमसंग प्रीमियम टीवी सेटों की बिक्री पर 'बहुत फोकस्ड' है, जो वर्तमान में यहां उसकी टीवी बिक्री में 40 प्रतिशत का योगदान देता है और उम्मीद करता है कि 55 इंच और यूएचडी से ऊपर के टीवी सेटों की बढ़ती मांग से इसमें मदद मिलेगी।

मोहनदीप सिंह ने मीडिया को बताया, 'हम इस साल (टीवी बिक्री से) 2024 में अभूतपूर्व 10,000 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य रख रहे हैं और अपने नेतृत्व को और मजबूत कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, '10,000 करोड़ रुपए की टीवी बिक्री का आंकड़ा पार करना सैमसंग के लिए '2024 की सफलता की कहानी' होगी, क्योंकि 'हमने ऐसा पहले कभी नहीं किया है, न ही टीवी में किसी अन्य ब्रांड ने पहले ऐसा किया है।'

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

जब कांग्रेस की सरकार थी, किसानों के हिस्से की खाद भी लूट ली जाती थी: मोदी जब कांग्रेस की सरकार थी, किसानों के हिस्से की खाद भी लूट ली जाती थी: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को पराजय का भय इतना सता रहा है कि एआई द्वारा फेक वीडियो बना रही...
प्रज्ज्वल मामले पर बोले विजयेंद्र- भाजपा 'मातृशक्ति' के साथ है, जांच आगे बढ़ाना राज्य सरकार पर निर्भर
जद (एस) कोर कमेटी ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को निलंबित करने की सिफारिश की
छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नए नौसेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला
जेल से बाहर आने के लिए यह 'जुगाड़' लगा रहे इमरान! पाक मीडिया में कयास जोरों पर
कांग्रेस झूठ फैलाकर जनता के बीच भ्रांति पैदा करना चाहती है: शाह