अमानतुल्ला ‘आप’ से निलंबित, विश्वास बने राजस्थान के प्रभारी

अमानतुल्ला ‘आप’ से निलंबित, विश्वास बने राजस्थान के प्रभारी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास की नाराजगी दूर करने की कोशिशों के तहत बुधवार को अपने विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यस्ता से निलंबित कर दिया। विश्वास अमानतुल्ला के उस बयान से सख्त खफा थे जिसमें खान ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस का एजेंट बताया था। विश्वास ने इस मामले को लेकर मंगलवार को सार्वजनिक रूप से यह ऐलान कर दिया था कि अगर खान को पार्टी से नहीं निकाला गया तो फिर उन्हें ही कुछ सख्त फैसला लेना प़ड सकता है। इस बीच निलंबन के फैसले पर अमानतुल्ला खान ने कोई भी टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। समझा जाता है कि बैठक के बाद सिसोदिया ने खान के साथ भी मुलाकात की।पार्टी ने अंतरकलह को ब़ढता देख फौरन कार्रवाई की और पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की तीन घंटे तक चली मैराथन बैठक में कुछ अहम फैसले लिए। बाद में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों को बताया कि बैठक में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पहला यह कि ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया और दूसरा कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया। उन्हें राज्य में पार्टी के संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुमार विश्वास ने समूचे घटनाक्रम के दौरान उनका समर्थन के लिए कार्यकर्ताओं और तमाम पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, मैं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं और उन्हें आश्वस्त करता हूं कि जब भी पार्टी में विचार विमर्श की जरूरत होगी, हम बैठेंगे और बात करेंगे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

मैं प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले को कोई छोटा मामला नहीं मानता: एचडी कुमारस्वामी मैं प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले को कोई छोटा मामला नहीं मानता: एचडी कुमारस्वामी
Photo: @hd_kumaraswamy X account
मुसलमान लिव-इन रिलेशनशिप के अधिकारों का दावा नहीं कर सकते: उच्च न्यायालय
कांग्रेस पर मुस्लिमों को आरक्षण व संपत्ति देने का आरोप और सच
पाकिस्तान: सो रहे 7 सैलून कर्मचारियों की आतंकवादियों ने हत्या की
मुन्नाभाई 3 के लिए राज कुमार हिरानी के पास हैं इतनी स्क्रिप्ट! अरशद वारसी ने बताया ...
‘वेलकम टू द जंगल’ के सभी कलाकारों ने अपने आप को अहमद खान के हवाले कर दिया है: श्रेयस तलपड़े
कुमारस्वामी ने पूछा- वीडियो जारी करने पर बोलने वाले व्यक्ति को एसआईटी ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया?