90 लाख के पुराने नोट किए गए जब्त

90 लाख के पुराने नोट किए गए जब्त

चेन्नई। राजस्व खुफिया निदेशालय ने दुबई जा रहे ३८ वर्षीय एक व्यक्ति को रविवार को यहां हिरासत में ले लिया। उसके पास से १.४८ करो़ड रुपए मूल्य की सऊदी मुद्रा बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर चेन्नई निवासी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। उसके ब्रीफकेस में सऊदी मुद्रा रियाल थी। इसी क्रम में रविवार को शहर के कोंयबेडु बस स्टैंड के समीप एक ओमनी बस से पुलिस ने ९० लाख रुपए के बंद हो चुके ५०० और १००० रुपए के पुराने नोट जब्त किए। इस संबंध में दो व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि ओमनी बस से पुराने ५०० रुपए और १००० रुपए के नोट ले जाए जा रहे हैं इसके बाद कोयंबेडु पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सर्वणन के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने रविवार की सुबह से कोयम्बेडु बस स्टैंड के निकट वाहनों की जांच शुरु की।पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि चेन्नई से कोयम्बटूर तक एक बस में सफर कर रहा दंपती अपने साथ एक बैग में पुराने नोटों को लेकर जा रहा है। उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली की वह एग्मोर से पैसे लेकर कोयम्बटूर पहुंचाने जा रहे थे। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह रुपए हवाला के जरिए दूसरे स्थान पर भेजने के लिए ले जाया जा रहा था या किसी और उद्देश्य से यह नकदी कोयंबटूर पहुंचाई जा रही थी।ज्ञातव्य है कि हाल के कुछ दिनों कं अंदर शहर में पुराने नोटों को पा जाने की घटनाओं में वृद्धि हो गई है। कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने शहर के एक कप़डा व्यापारी के घर से ४५ करो़ड रुपए के पुराने नोट जब्त किए थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब विमुद्रीकरण हुए काफी महीने हो चुके हैं और इसलिए अवैध ढंग से पुराने ५०० और १००० रुपए के नोट रखने वाले लोग अब इन नोटों को ठिकाने में जुट गए हैं और यही कारण है कि इस प्रकार के नोट जब्त किए जा रहे हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार पुलिस का खुफिया विभाग इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर नजर रख रहा है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कांग्रेस पर मुस्लिमों को आरक्षण व संपत्ति देने का आरोप और सच कांग्रेस पर मुस्लिमों को आरक्षण व संपत्ति देने का आरोप और सच
कांग्रेस की धारणा यही थी कि मुस्लिम मत खिसकने के कारण ही विशेषकर उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में...
पाकिस्तान: सो रहे 7 सैलून कर्मचारियों की आतंकवादियों ने हत्या की
मुन्नाभाई 3 के लिए राज कुमार हिरानी के पास हैं इतनी स्क्रिप्ट! अरशद वारसी ने बताया ...
‘वेलकम टू द जंगल’ के सभी कलाकारों ने अपने आप को अहमद खान के हवाले कर दिया है: श्रेयस तलपड़े
कुमारस्वामी ने पूछा- वीडियो जारी करने पर बोलने वाले व्यक्ति को एसआईटी ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
बेंगलूरु पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जेपी नड्डा, अमित मालवीय को किया तलब
पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद ने दी मायावती के फैसले पर यह प्रतिक्रिया