यूएनजीए अध्यक्ष ने भारत में डिजिटलीकरण, बुनियादी ढांचे में निवेश की सराहना की

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष फ्रांसिस ने कहा ...

यूएनजीए अध्यक्ष ने भारत में डिजिटलीकरण, बुनियादी ढांचे में निवेश की सराहना की

Photo: unitednations FB page

संयुक्त राष्ट्र/दक्षिण भारत। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने भारत के डिजिटलीकरण की सराहना की है, जिससे वित्तीय समावेशन और गरीबी में कमी लाने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि इससे देश को 'तुलनात्मक लाभ' मिलता है और इसके सबक वैश्विक समुदाय के साथ साझा किए जा सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष फ्रांसिस ने कहा, सबसे पहले मैं यह कहना चाहता हूं कि जब से मैं भारत आया हूं, जब भी मैं भारत के बारे में सोचता हूं तो मुझे 'अतुल्य भारत' याद आता है। और मेरा यह आशय पूरी गंभीरता से है।

उन्होंने कहा, 'जब मैं वहां था तो मैंने इसे देखा। मैं जिस विशिष्ट उदाहरण का उल्लेख कर सकता हूं, वह है भारत में डिजिटलीकरण का उपयोग।'

उन्होंने देश की पर्यटन टैगलाइन 'अतुल्य भारत' का जिक्र किया।

फ्रांसिस इस साल 22-26 जनवरी तक आधिकारिक यात्रा पर भारत में थे। इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक की और जयपुर और मुंबई की यात्रा भी की थी।

यात्रा के दौरान सरकारी अधिकारियों, नागरिक समाज के सदस्यों और थिंक टैंक के साथ उनकी बातचीत स्थिरता, बहुपक्षवाद, पहुंच और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे जैसे मुद्दों पर केंद्रित थी।

संयुक्त राष्ट्र नेता ने गरीबी को कम करने और 'केवल एक हैंडसेट और डिजिटलीकरण मॉडल के उपयोग के माध्यम से' लाखों लोगों को औपचारिक आर्थिक प्रणाली में लाने के लिए भारत के डिजिटलीकरण के उपयोग की सराहना की।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

165वीं एसएलबीसी बैठक: पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई के तहत आबादी को कवर करने की सलाह दी 165वीं एसएलबीसी बैठक: पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई के तहत आबादी को कवर करने की सलाह दी
कर्नाटक अखिल भारतीय स्तर पर लॉन्च करने वाला पहला राज्य है
सोनाक्षी बोलीं- अगर आप मुझे सही रोल और सही निर्देशक दें तो मैं ...
पटनायक के वर्षों शासन करने के बावजूद ओडिशा में उच्च बेरोजगारी है: खरगे
इंडि गठबंधन वाले बिहार को फिर से 'लालटेन युग' में ले जाना चाहते हैं: शाह
उप्र में इंडि गठबंधन वालों के लिए एक सीट ​जीतना भी मुश्किल: मोदी
सपा-कांग्रेस ... दल दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है: मोदी
अखिलेश के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में केजरीवाल ने किए ये बड़े दावे