केरल में कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए: मुख्यमंत्री विजयन

केरल में कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए: मुख्यमंत्री विजयन

तिरुवनंतपुरम/भाषा। केरल में कोरोना वायरस के छह नए मामलों की मंगलवार को पुष्टि होने के साथ राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 12 हो गई है। इस बीच, राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने की कोशिश के तहत शैक्षणिक संस्थानों और सिनेमाघरों को बंद करने सहित कई पाबंदियां लगाने का फैसला किया है।

Dakshin Bharat at Google News
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि कम से कम 1,116 लोग विभिन्न अस्पतालों के 149 पृथक वार्डों में निगरानी में हैं, जबकि 967 को घर में पृथक रखा गया है।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि नए मामले इटली से लौटे दंपति, उनके बेटे और दोस्त तथा रिश्तेदारों के हैं। उन्होंने कहा कि जिन छह नये मामलों की पुष्टि हुई है उनमें दंपति के वृद्ध माता-पिता भी शामिल हैं।

विजयन ने कहा कि स्कूल, कॉलेज और सिनेमा घर 31 मार्च तक राज्य में बंद रखे गए हैं। राज्य, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों के सभी स्कूलों में कक्षा एक से सात तक बंद रहेंगे और उनके लिये शुरू की गई परीक्षाएं रोक कर रखी जाएंगी।

हालांकि, 10वीं और 12 वीं कक्षा तथा व्यावसायिक उच्चतर माध्यमिक की परीक्षाएं जारी रहेंगी। मदरसा, आंगनवाड़ी, ट्यूशन कक्षाएं भी 31 मार्च तक बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा मंदिर और चर्च के समारोहों को टाला जाना चाहिए।

विजयन ने कहा कि सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर मासिक पूजा के लिए 13 मार्च को खुलेगा लेकिन इस समय श्रद्धालुओं को दर्शन से बचना चाहिए। मंदिर बोर्ड ने श्रद्धालुओं से मंदिर नहीं आने की अपील की है। विजयन ने कहा कि विवाह समारोह किए जा सकते हैं लेकिन लोगों के बड़े समागम को टाला जाना चाहिए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

क्या सच में अलग हो गईं मलाइका से राहें? अर्जुन कपूर ने दिया यह जवाब! क्या सच में अलग हो गईं मलाइका से राहें? अर्जुन कपूर ने दिया यह जवाब!
Photo: malaikaaroraofficial Instagram account
दुश्मन जब भारतीय सेना के जवानों को देखता है तो उसे बुरे मंसूबों का अंत दिखाई देता है: मोदी
पाक मूल की ब्रिटिश यूट्यूबर बोलीं- 'भारत की एकता सराहनीय, मिलकर मनाते हैं हर त्योहार'
बीते 10 वर्षों का कालखंड भारत की एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियों से भरा रहा है: मोदी
बेंगलूरु: नम्मा मेट्रो की ‘भद्रा टीबीएम’ नागवारा स्टेशन पर पहुंची
विदेश जाने का ऐसा जुनून क्यों?
पूर्वी लद्दाख: सैनिकों की वापसी पूरी, दीपावली पर होगा मिठाइयों का आदान-प्रदान!