दिल्ली के उपराज्यपाल का बयान- बम संबंधी धमकियों के स्रोत का पुलिस ने पता लगा लिया

ऐसा संदेह जताया गया है कि ये ईमेल रूस से भेजे गए थे

दिल्ली के उपराज्यपाल का बयान- बम संबंधी धमकियों के स्रोत का पुलिस ने पता लगा लिया

Photo: lg delhi website

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने स्कूलों को बम संबंधी धमकी दिए जाने के मामले में आश्वासन दिया है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ईमेल के स्रोत का पता लगा लिया है। 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ऐसा संदेह जताया गया है कि ये ईमेल रूस से भेजे गए थे।

अधिकारियों ने कहा कि बम की धमकी अफवाह लगती है और घबराने की कोई बात नहीं है। वहीं, उपराज्यपाल ने मॉडल टाउन इलाके में एक स्कूल का दौरा किया, जहां बम की धमकी मिली थी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को इस संबंध में सूचना मिलते ही तुरंत प्रतिक्रिया दी गई। इसके अलावा बम निरोधक टीमों और डॉग स्क्वॉड के जरिए परिसर की घेराबंदी कर तलाशी ली गई। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पूरी तरह सतर्क है।

उन्होंने कहा, 'दिल्ली पुलिस ने पता लगा लिया है कि ये ईमेल कहां से आ रहे हैं। जांच चल रही है। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। शांति और सद्भाव को बाधित करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी।'

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के कम से कम 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इससे बुधवार सुबह स्कूली बच्चों, कर्मचारियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई थी।

हालांकि बाद में गृह मंत्रालय ने कहा कि यह धमकी फर्जी मालूम होती है। धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

सपा-कांग्रेस के 'शहजादों' को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता: मोदी सपा-कांग्रेस के 'शहजादों' को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा सरकार में माफिया गरीबों की जमीनों पर कब्जा करता था
केजरीवाल का शाह से सवाल- क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं?
किसी युवा को परिवार छोड़कर अन्य राज्य में न जाना पड़े, ऐसा ओडिशा बनाना चाहते हैं: शाह
बेंगलूरु हवाईअड्डे ने वाहन प्रवेश शुल्क संबंधी फैसला वापस लिया
जो काम 10 वर्षों में हुआ, उससे ज्यादा अगले पांच वर्षों में होगा: मोदी
रईसी के बाद ईरान की बागडोर संभालने वाले मोखबर कौन हैं, कब तक पद पर रहेंगे?
'न चुनाव प्रचार किया, न वोट डाला' ... भाजपा ने इन वरिष्ठ नेता को दिया 'कारण बताओ' नोटिस