फिर भड़के ट्रंप, अब इस देश को दे दी भारी टैरिफ की धमकी

टैरिफ को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं ट्रंप

Photo: WhiteHouse FB Page

वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को धमकी दी कि अमेरिका में बेचे जाने वाले किसी भी विमान पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा। यह अमेरिका के उत्तरी पड़ोसी के साथ चल रहे उनके व्यापार युद्ध में ताज़ा हमला है, क्योंकि प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ उनका टकराव और गहराता जा रहा है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई ट्रंप की यह धमकी उस चेतावनी के बाद आई है, जिसमें उन्होंने सप्ताहांत में कहा था कि यदि कनाडा चीन के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को आगे बढ़ाता है तो कनाडा से आयात होने वाले सामान पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा। हालांकि, ट्रंप की इस धमकी के साथ यह स्पष्ट नहीं किया गया कि वे आयात कर कब लगाएंगे, जबकि कनाडा पहले ही उस समझौते पर हस्ताक्षर कर चुका था।
 
ट्रंप की ताज़ा धमकी में, राष्ट्रपति ने कहा कि वे कनाडा के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं, क्योंकि कनाडा ने जॉर्जिया के सवाना स्थित गल्फस्ट्रीम एयरोस्पेस के जेट विमानों को प्रमाणित करने से इन्कार कर दिया है।

ट्रंप ने कहा कि इसके जवाब में अमेरिका सभी कनाडाई विमानों का प्रमाणन रद्द कर देगा, जिसमें देश की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी बॉम्बार्डियर के विमान भी शामिल हैं। 

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा, 'यदि किसी भी कारण से यह स्थिति तुरंत ठीक नहीं की जाती है, तो मैं संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचे जाने वाले किसी भी और सभी विमानों पर कनाडा से 50 प्रतिशत शुल्क लगाने जा रहा हूं।'

ट्रंप ने कहा कि वे इसके माध्यम से बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस बिज़नेस जेट्स का प्रमाणन रद्द कर रहे हैं। विमानन विश्लेषण कंपनी सिरियम के अनुसार, अमेरिका में पंजीकृत ग्लोबल एक्सप्रेस के 150 विमान सेवा में हैं, जिन्हें 115 ऑपरेटर संचालित कर रहे हैं।
 
बॉम्बार्डियर और गल्फस्ट्रीम आमने-सामने के प्रतिद्वंदी हैं, जहां ग्लोबल सीरीज़ अपने मार्केट शेयर के लिए गल्फस्ट्रीम के नवीनतम मॉडलों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है। 

बॉम्बार्डियर ने एक बयान में कहा कि उसने राष्ट्रपति की पोस्ट को नोटिस किया है और वह कनाडाई सरकार के संपर्क में है। मोंट्रियल स्थित कंपनी ने कहा कि इसके विमान फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मानकों के अनुसार पूरी तरह प्रमाणित हैं और यह अमेरिका में अपने संचालन का विस्तार कर रही है। 

कंपनी ने कहा, 'कनाडा में बने हजारों निजी और नागरिक विमान हर दिन अमेरिका में उड़ान भरते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इसे जल्द ही हल किया जाए ताकि हवाई यातायात और उड़ान भरने वाले लोगों पर गंभीर प्रभाव न पड़े।'

About The Author: News Desk