मुंबई/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके साथ पांच अन्य लोगों का बुधवार सुबह पुणे जिले में विमान हादसे में निधन हो गया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब पवार (66) और अन्य लोगों को ले जा रहा विमान पुणे के बारामती इलाके में उतर रहा था।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब विमान उतर रहा था तो ऐसा लग रहा था कि वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा। इसके बाद उसमें जोरदार धमाका हुआ। जब अन्य लोग वहां पहुंचे तो देखा कि विमान आग की लपटों से घिरा हुआ था। विमान में सवार लोगों को बाहर निकालना चाहते थे, लेकिन आग के कारण ऐसा नहीं कर सके।
विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अजित पवार और दो क्रू सदस्यों सहित चार अन्य लोगों को ले जा रहा विमान बारामती हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि डीजीसीए के अधिकारियों की एक टीम दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है। यह लियरजेट 45 विमान था, जो सुरक्षित लैंडिंग करने में विफल रहा।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'महाराष्ट्र के बारामती में हुए दु:खद विमान हादसे से बेहद मर्माहत हूं। इस दुर्घटना में अपने प्रियजन को खोने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस गहरे शोक की घड़ी में शोकाकुल परिवारों को शक्ति और साहस प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।'
प्रधानमंत्री ने लिखा, 'अजित पवार जनता के नेता थे और उनका जमीनी स्तर पर मजबूत जुड़ाव था। महाराष्ट्र की जनता की सेवा में अग्रणी एक परिश्रमी व्यक्तित्व के रूप में उन्हें व्यापक सम्मान प्राप्त था। प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ तथा गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के प्रति उनका जुनून भी उल्लेखनीय था। उनका असामयिक निधन अत्यंत चौंकाने वाला और दुःखद है। उनके परिवार और असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 'महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के असामयिक निधन की खबर से गहरा आघात और पीड़ा हुई है। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन के दौरान वे महाराष्ट्र के विकास और समृद्धि के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे। वे जनता के प्रति अपनी करुणा और सार्वजनिक सेवा के प्रति अटूट समर्पण के लिए जाने जाते थे। मैं उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं।'