चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव सत्तारूढ़ द्रमुक के लिए 'आख़िरी' साबित होंगे, क्योंकि पार्टी ने जनता का 'कोप' अर्जित किया है। यह बात अन्नाद्रमुक के महासचिव ईके पलानीस्वामी ने रविवार को कही।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु एक 'युद्धक्षेत्र' बन गया है, जहां सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, सफ़ाईकर्मी, नर्सों सहित समाज के सभी वर्ग राज्यभर में आंदोलन कर रहे हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'द्रमुक अब सत्ता में नहीं आएगी। द्रमुक के लिए ये आख़िरी चुनाव होंगे, जिनमें वह हिस्सा लेगी।'
पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि द्रमुक ने साल 2021 के चुनावों से पहले किए गए चुनावी वादों का एक-चौथाई हिस्सा भी पूरा नहीं किया।
234 सदस्यों वाली तमिलनाडु विधानसभा के लिए चुनाव इस साल मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है।