'केसर लगाकर मुमुक्षु लवेश सिंघवी 'संयम पथ' पर आरोहण करने के लिए तैयार'

साधु-साध्वियों की निश्रा में मुमुक्षु का केसर समारोह संपन्न

'शूरवीर ही संयम के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं'

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के गुरु ज्येष्ठ पुष्कर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आराधना केन्द्र के तत्वावधान में पंडितरत्न व्याख्यानी श्री ज्ञानमुनि जी मसा, उपप्रवर्तकश्री नरेशमुनिजी, शालिभद्रमुनिजी, लोकेशमुनिजी, उपप्रवर्तिनी सत्यप्रभाजी, सुप्रभाजी, डॉ. प्रतिभाश्रीजी, डॉ. मेघाश्रीजी, ऋद्धिश्रीजी के सान्निध्य में मुमुक्षु लवेश सिंघवी के जैनेेशरी भागवती दीक्षा महोत्सव पर शुक्रवार को पंच दिवसीय कार्यक्रमों के तहत केसर समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

इस अवसर पर बेंगलूरु के विभिन्न उपनगरों तथा बाहर गांव बड़ी संख्या में गुरु भक्तों की उपस्थिति रही। मुमुक्षु लवेश के दीक्षोत्सव प्रसंग पर आयोजित हुए केसर समारोह पर ज्ञानमुनिजी व नरेशमुनिजी सहित विभिन्न साधु-साध्वियों ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए मुमुक्षु लवेश सिंघवी को संयम मार्ग पर आगे बढ़ने पर अपनी मंगल शुभ कामनाएं देते हुए मुमुक्षु के संयम साधना पथ पर अग्रसर होने पर मंगल अनुमोदना की। 

उन्होंने कहा कि शूरवीर ही संयम के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं। संयम लेना कायरों का काम नहीं है। केसर रंग यह शूरवीरता, विजय, साहस, ओज, तेज और वीरता का प्रतीक माना गया है। कामना है कि केसर के गुणों की तरह मुमुक्षु अपने ललाट पर केसर तिलक लगाकर अपने जीवन में संयम पथिक बनकर मुक्ति की मंजिल के शिखर पर पहुंच कर अपने कर्मों पर विजय प्राप्त करें। 

संतों ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुमुक्षु भगवान महावीर के जिन शासन की, श्रमण संघ, गुरु पुष्कर की बगिया को महकाते हुए उत्तरोत्तर ज्ञान वृद्धि विकास करते हुए जिन शासन की महती प्रभावना करते हुए अमर ध्वजा को लहराते हुए हमेशा आगे बढ़ते रहें।

इस अवसर पर साध्वीश्री चंदनप्रभाजी को भी उनके 49वें संयम दीक्षा दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। शुक्रवार को वसंत पंचमी पर्व पर अनेक महापुरुषों के दीक्षा दिवस, स्मृति दिवस पर उन्हें याद करते हुए उनके गुण स्मरण किए गए।

संपूर्ण दीक्षोत्सव के लाभार्थी भंसाली एवं रातड़िया परिवार की ओर से केसर समारोह एवं मध्याह्न में सांझी आदि के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सिंधनूर निवासी बम्ब परिवार एवं लाभार्थी धर्म परिवारों द्वारा प्रभावना वितरित की गई। आराधना केन्द्र के महामंत्री महावीर चंद मेहता ने बताया कि शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से दीक्षार्थी मुुक्षु लवेश सिंघवी के संयम शोभायात्रा सह वर्षीदान वरघोड़ा पार्क वेस्ट क्लब हाउस से प्रारंभ होकर गुरुवन्ना देवरु मठ पहुंच कर धर्म सभा में परिवर्तित होगा। 

अध्यक्ष नेमीचंद सालेचा ने सबका स्वागत किया। प्रवचन कार्यक्रम का संचालन शालिभद्रमुनि जी एवं केसर समारोह का संचालन महावीरचंद मेहता ने किया।

About The Author: News Desk