द्रमुक ने वादे ढेर सारे किए, लेकिन काम जीरो रहा: प्रधानमंत्री

मोदी ने तमिलनाडु के मदुरंथकम में जनसभा को संबोधित किया

Photo: @BJP4India X account

मदुरंथकम/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मदुरंथकम में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समर्थकों का यह विशाल जनसमूह पूरे तमिलनाडु और पूरे देश को एक मज़बूत संदेश दे रहा है: तमिलनाडु अब बदलाव के लिए तैयार है। लोग द्रमुक के कुशासन से आज़ादी चाहते हैं और राजग एवं भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की मांग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी है। देश आज के दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाता है। तमिलनाडु के अनेक पराक्रमी, स्वतंत्रता सेनानियों ने नेताजी के साथ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी। वीरता और देशभक्ति तमिलनाडु के जन-जन में रची-बसी है। मैं इस पावन भूमि से नेताजी सुभाष बाबू को नमन करता हूं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने द्रमुक को दो बार साफ़ जनादेश दिया, लेकिन उन्होंने लोगों का भरोसा तोड़ा। द्रमुक ने कई वादे किए, लेकिन उनमें से एक भी पूरा नहीं कर पाई। नतीजतन, लोग अब द्रमुक सरकार को 'सीएमसी सरकार' कहते हैं - एक ऐसी सरकार जो करप्शन, माफिया और क्राइम को बढ़ावा देती है। तमिलनाडु की जनता ने द्रमुक को खारिज करने का फैसला किया है और यह साफ है कि भाजपा एवं राजग यहां अगली सरकार बनाने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि द्रमुक ने वादे ढेर सारे किए, लेकिन काम जीरो रहा। द्रमुक सरकार राज्य के लोगों के बजाय एक ही परिवार के हितों की सेवा करती है। द्रमुक में आगे बढ़ने के मौके सीमित लगते हैं, और अक्सर ऐसे लोगों को फायदा होता है जो वंशवाद से जुड़े हैं या जो भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, या हमारी संस्कृति का अपमान करने को तैयार हैं। पार्टी में सिर्फ़ उन्हीं लोगों को प्रमोट किया जा रहा है जो ऐसे कामों में हिस्सा लेने को तैयार हैं। इसके तमिलनाडु के लिए गंभीर नतीजे हुए हैं, क्योंकि राज्य इन कामों के असर से जूझ रहा है।

About The Author: News Desk