बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने गुरुवार को कर्नाटक के राज्यपाल तावरचंद गहलोत का जोरदार समर्थन किया, जिन्होंने संयुक्त सत्र में अपने भाषण के दौरान सरकार द्वारा तैयार किए गए पाठ से हटकर बोलने का निर्णय लिया।
उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह सदन के मंच का दुरुपयोग कर केंद्र सरकार के खिलाफ जनता में असंतोष पैदा करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने यह भी मांग की कि मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या सत्ताधारी पार्टी के विधायक और एमएलसी के खिलाफ कार्रवाई करें, जिन्होंने 'राज्यपाल पर हमला करने की कोशिश की'।
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने कहा, 'राज्यपाल ने आज जो किया, वह सही है। उन्होंने सही निर्णय लिया है। उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा राज्यपाल का अपमान करना सही नहीं है।'
उन्होंने कहा, 'सत्ताधारी पार्टी के विधायक और एमएलसी द्वारा राज्यपाल पर हमला करने की कोशिश पूरी तरह असंवैधानिक है। इसलिए मैं, मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या से मांग करता हूं कि वे सत्ताधारी विधायक और एमएलसी के इस रवैए के लिए माफी मांगे... साथ ही कड़ी कार्रवाई भी करें।'