प्रयागराज में भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त

पायलट सुरक्षित रूप से इजेक्ट होने में सफल रहे

Photo: IndianAirForce FB Page

प्रयागराज/दक्षिण भारत। भारतीय वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान बुधवार को यहां जॉर्ज टाउन इलाके के केपी कॉलेज मैदान के पास तालाब में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

डीसीपी मनीष शांडिल्य ने बताया कि पायलट सुरक्षित रूप से इजेक्ट होने में सफल रहे और कोई नागरिक हानि या संपत्ति को नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण विमान का इंजन अचानक तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र को घेर लिया गया है और घटना की जांच जारी है।

घटना स्थल के वीडियो में विमान का मलबा ज़मीन पर बिखरा हुआ दिख रहा है। उसके कुछ हिस्सों में आग लगी हुई है। वहीं, एक वीडियो में पायलट सुरक्षित रूप से इजेक्ट करते नजर आ रहे हैं।

प्रत्यक्ष​दर्शियों ने बताया ​कि विमान पानी में गिरने से पहले नियंत्रण से बाहर हो गया था। घटना स्थल पर घना काला धुआं छा गया था। वहीं, स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए। उन्होंने प्रशासन को सूचित किया। एनडीआरएफ और दमकल के अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

About The Author: News Desk