सिद्दरामय्या और मैंने चर्चा की है, हर चीज़ के लिए समय होता है: डीके शिवकुमार

उन्होंने कहा, 'समय सबकुछ बता देगा'

Photo: @DKShivakumar X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को संकेत दिया कि उनके और मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या के बीच नेतृत्व को लेकर विवाद पर दोनों नेताओं ने कांग्रेस आला कमान की मौजूदगी में चर्चा की है, वे एक निर्णय पर पहुंच गए हैं और हर चीज़ के लिए समय होता है।

उन्होंने कहा, 'समय सबकुछ बता देगा।'

शिवकुमार ने जोर देकर कहा कि उन्हें 140 शासक विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिसमें मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या भी शामिल हैं। उनकी टिप्पणियां नई दिल्ली से लौटने के बाद आई हैं।

शिवकुमार ने राष्ट्रीय राजधानी की अपनी यात्रा और कांग्रेस आला कमान से मिलने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'मैं राजनीति और सरकारी काम के लिए (दिल्ली) जाता हूं। अखबारों और टीवी में खबरें आती हैं कि मुझे राहुल गांधी और अन्य से मिलने का समय नहीं मिला।'

उन्होंने कहा, 'क्या मैं आपको लगातार यह दिखाता रहूं कि मैं किससे मिला? एक दिन आप (मीडिया) मेरी तस्वीरें दिखाते हैं कि मैं (कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे) के साथ बैठकर चर्चा कर रहा हूं, फिर खबरें आती हैं कि मैं किसी से नहीं मिल सका।'

यहां संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'कुछ बातों के बारे में बोलना नहीं चाहता, इसलिए मैं शांत हूं। लेकिन एक बात तय है, समय सब कुछ स्पष्ट कर देगा। इसके अलावा मैं किसी और चीज़ पर चर्चा नहीं करूंगा।'

अपने भाई एवं पूर्व कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के हालिया बयान के बारे में पूछे जाने पर कि आला कमान अच्छी खबर देगी, उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'मेरे भाई कह रहे हैं, साथ ही पार्टी कार्यकर्ता और आप (मीडिया) भी यह कह रहे हैं।'

अपने समर्थकों की बड़ी उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री समेत 140 लोग (कांग्रेस और सहयोगी विधायक) मेरा समर्थन कर रहे हैं।'

'क्या आप जानते हैं कि मुख्यमंत्री और मैंने क्या चर्चा की है? हमें पता है कि हमने राहुल गांधी और आला कमान के सामने क्या चर्चा की और मिलकर क्या निर्णय लिया। क्या मैं इसे मीडिया के सामने सार्वजनिक रूप से चर्चा कर सकता हूं? मैं चर्चा नहीं करूंगा, हर चीज़ के लिए समय है और समय सब कुछ स्पष्ट कर देगा।'

अप्रैल में ‘अच्छी खबर’ आने की चर्चाओं के बारे में पूछे जाने पर शिवकुमार ने कहा, ‘देखते हैं, अभी इसके बारे में क्यों चर्चा करें?’

About The Author: News Desk