नई दिल्ली/दक्षिण भारत। फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा को पूरा भरोसा है कि आदित्य धर निर्देशित फिल्म धुरंधर 2, जो मार्च में रिलीज़ होने वाली है, 'सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्म' बनेगी।
दिसंबर 2025 में रिलीज़ हुई फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे और यह गुप्त खुफिया अभियानों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी पृष्ठभूमि में कंधार प्लेन हाईजैक, साल 2001 का संसद हमला और 26/11 मुंबई हमले जैसे भू-राजनीतिक और आतंकवादी घटनाएं शामिल हैं।
इसमें अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सारा अर्जुन, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल सहित कई अन्य कलाकारों ने भी अभिनय किया।
वर्मा, जिन्होंने पहले फिल्म के पहले पार्ट की तारीफ की थी, उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक लंबा नोट लिखा।
उन्होंने लिखा, 'धुरंधर 2' सिनेमा के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्म होगी, क्योंकि पहली फिल्म का हर किरदार दर्शकों के मन में अपनी वैल्यू और इम्पैक्ट के मामले में बहुत बड़ा बन गया है, और यही असली स्टारडम होता है।'
निर्देशक ने कहा, 'पहले पार्ट में किरदार छोटे या बड़े हो सकते थे, लेकिन अब वे सभी बड़े सुपरस्टार बन गए हैं और इसलिए धुरंधर 2 अब तक की सबसे बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्म होगी।'
यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1,300 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की। इसका दूसरा पार्ट 19 मार्च को रिलीज़ होने वाला है।