जम्मू-कश्मीर: सरकार से ले रहे तनख्वाह, लेकिन आतंकवादियों से निभा रहे 'दोस्ती', 5 कर्मचारी बर्खास्त

प्रशासन अब तक 85 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर चुका है

Photo: Google Map

श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को आतंकवाद से संदिग्ध संबंधों के चलते पांच सरकारी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दीं।

एक अधिकारी ने कहा कि यह कदम 'सरकारी तंत्र के भीतर मौजूद आतंक के पारिस्थितिकी तंत्र और उसके बुनियादी ढांचे की जड़ों को निशाना बनाने' के उद्देश्य से उठाया गया है।
 
अधिकारी ने कहा, 'बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में शिक्षक मोहम्मद इश्फाक; प्रयोगशाला तकनीशियन तारिक अहमद शाह; सहायक लाइनमैन बशीर अहमद मीर; वन विभाग में फील्ड वर्कर फारूक अहमद भट्ट; और स्वास्थ्य विभाग में ड्राइवर मोहम्मद यूसुफ शामिल हैं।'

प्रशासन अब तक आतंकवादी संगठनों के लिए काम करते पाए गए 85 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर चुका है।

About The Author: News Desk