इसरो का पीएसएलवी-सी62 पृथ्वी अवलोकन उपग्रह 14 अन्य पेलोड के साथ प्रक्षेपित किया गया

साल 2026 का पहला प्रक्षेपण

Photo: @isro X account

श्रीहरिकोटा/दक्षिण भारत। इसरो के भरोसेमंद रॉकेट पीएसएलवी ने सोमवार को यहां स्पेसपोर्ट से उड़ान भरी। यह अपने साथ एक अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट और घरेलू और विदेशी ग्राहकों के लिए 14 दूसरे कमर्शियल पेलोड ले गया। 

साल के पहले लॉन्च के तौर पर, यह मिशन इसरो की कमर्शियल शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड द्वारा हासिल किए गए कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है।

44.4 मीटर लंबे चार स्टेज वाले पीएसएलवी-सी62 रॉकेट ने सोमवार को तय समय 10.18 बजे पहले लॉन्च पैड से उड़ान भरी। 

सभी सैटेलाइट्स के अलग होने के बाद, वैज्ञानिक रॉकेट के चौथे स्टेज (पीएस4) को फिर से चालू करेंगे, ताकि उसे डी-बूस्ट किया जा सके और आखिरी सैटेलाइट, केस्ट्रेल इनिशियल टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर (केआईडी) कैप्सूल को अलग करने के लिए री-एंट्री ट्रेजेक्टरी में लाया जा सके। 

उम्मीद है कि यह प्रक्रिया लिफ्ट-ऑफ के बाद दो घंटे से ज़्यादा समय तक चलेगी। इसरो ने बताया कि पीएस4 स्टेज और केआईडी कैप्सूल दोनों पृथ्वी के एटमॉस्फियर में फिर से प्रवेश करेंगे और दक्षिण प्रशांत महासागर में गिरेंगे।

About The Author: News Desk