चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाला गठबंधन इस साल मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनावों में कुल 234 सीटों में से 200 से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा।
यहां पोंगल त्योहार के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा कि अलग-अलग पार्टियों के लोग, और यहां तक कि जो लोग भाजपा में हैं, वे भी कहते हैं कि द्रमुक कार्यकर्ताओं जैसा काम कोई नहीं कर सकता।
स्टालिन ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने भरोसा जताया कि द्रमुक के नेतृत्व वाला गठबंधन 200 सीटों से भी ज़्यादा सीटें जीतेगा।
तमिलनाडु विधानसभा में 234 सीटें हैं।
उन्होंने कहा, 'इसी भरोसे के साथ हम पोंगल का त्योहार मना रहे हैं। पोंगल मनाने के इस मौके पर, मैं आप सभी को पोंगल की शुभ कामनाएं देता हूं। आइए, हम संकल्प लें और वादा करें कि आने वाले चुनाव में हम बड़ी जीत हासिल करेंगे।'