नई दिल्ली/दक्षिण भारत। मशहूर फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे एवं बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन को उनके 52वें जन्मदिन पर शुभ कामनाएं देते हुए लिखा, 'हर साल तुमसे और ज़्यादा प्यार करता हूं।'
राकेश ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक्टर की एक फैन एडिटेड तस्वीर अपलोड की, जिसमें ऋतिक खुद को एक बच्चे के रूप में गले लगाते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'डुग्गू, हर साल तुमसे और ज़्यादा प्यार करता हूं। जन्मदिन मुबारक हो! क्रिएटिव: @art_ofroshans. धन्यवाद।'
ऋतिक का लेटेस्ट काम 'वॉर 2' है। अगस्त 2025 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था और यह 2019 में रिलीज़ हुई 'वॉर' का सीक्वल थी। इस फ़िल्म में कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी थे, जिन्होंने इसके साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया।
ऋतिक ने फिल्म में कबीर का रोल दोबारा निभाया।
आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस की गई वॉर 2, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा थी। इसमें सलमान खान की 'टाइगर' और शाहरुख खान की 'पठान' भी शामिल हैं। इस फ्रैंचाइज़ी की अगली किस्त अल्फा है, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी नज़र आएंगी।