हिमाचल: 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 9 लोगों की मौत

लगभग 40 लोग घायल हो गए

Photo: PixaBay

नाहन/दक्षिण भारत। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार दोपहर एक निजी बस 500 फीट गहरी खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

यह हादसा तब हुआ जब शिमला से राजगढ़ होते हुए कुपवी जा रही बस सड़क से उतरकर खाई में गिर गई। वह हरिपुरधार गांव के पास, जो जिला मुख्यालय नाहन से करीब 95 किलोमीटर दूर है, उल्टी होकर गिर गई।

संग्राह के एसडीएम सुनील कायथ, जो मौके पर बचाव अभियान की देखरेख कर रहे हैं, ने बताया कि बस के नौ यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 40 घायल हैं। 

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है और सभी घायलों और मृतकों को पास के संगराह और ददाहू अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।

हादसे में हुईं मौतों पर दु:ख जताते हुए, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां जारी एक बयान में जिला अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को हर संभव मदद दें और घायलों को बेहतरीन मेडिकल देखभाल सुनिश्चित करें।

उद्योग मंत्री और शल्लाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है और दादहू, संगराह और नाहन अस्पताल में मेडिकल टीमें और डॉक्टर इमरजेंसी के लिए तैयार हैं।
 
उन्होंने कहा कि हादसे की वजह का पता अभी नहीं चला है। उन्होंने इस घटना पर दु:ख जताया।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों को शक है कि बस ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया होगा, जिसके बाद बर्फ जमने की वजह से बस सड़क से फिसल गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, एक बड़ी भीड़ बचाव अभियान में मदद करते हुए और घायल लोगों को बस के मलबे से बाहर निकालने की कोशिश करते हुए दिख रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। 

 

About The Author: News Desk