तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया

मोहम्मद इमरान पकड़ा गया

Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे अब तक गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 12 हो गई है। शुक्रवार की नमाज़ के मद्देनज़र इलाके और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मध्य) नितिन वलसन ने बताया, 'हमने मोहम्मद इमरान (36) को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है। इलाके में सुरक्षा कड़ी रहेगी।'
 
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस और पैरामिलिट्री जवानों को तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर इंतज़ामों की निगरानी करते दिखे। 

पुलिस के मुताबिक, मस्जिदों और आस-पास की गलियों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। आवाजाही को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए खास जगहों पर पिकेट लगाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इलाके पर कड़ी नज़र रखने के लिए ड्रोन सर्विलांस और सीसीटीवी मॉनिटरिंग का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

एक और पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हालात शांतिपूर्ण और नियंत्रित हैं। हमने शुक्रवार की नमाज़ को देखते हुए एहतियात के तौर पर ज़रूरी सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। हमारी टीमें कड़ी निगरानी रख रही हैं और स्थानीय लोगों के लगातार संपर्क में हैं।'

पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अपुष्ट संदेशों पर ध्यान न देने की भी अपील की।

About The Author: News Desk