कर्नाटक: सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बनेंगे सिद्दरामय्या, तोड़ेंगे इस नेता का रिकॉर्ड

डीके शिवकुमार बोले- 'यह खुशी का पल है'

Photo: @siddaramaiah X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या को बधाई दी, क्योंकि वे एक रिकॉर्ड कार्यकाल पूरा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह गर्व का पल है और अनुभवी कांग्रेस नेता इतिहास की किताबों में हमेशा रहेंगे।

शिवकुमार ने बुधवार को सिद्दरामय्या के देवराज उर्स का रिकॉर्ड तोड़ने और कर्नाटक के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता बनने के बारे में बात करते हुए पत्रकारों से कहा, 'यह खुशी का पल है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। हर किसी की ज़िंदगी में कुछ हासिल करने की ख्वाहिश होती है। वे पहले भी इतिहास की किताबों में रहे हैं और भविष्य में भी रहेंगे।'

शिवकुमार ने अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में अटकलों पर कहा कि वे ग्रामीण पृष्ठभूमि से उठकर इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वे उनके मुंह में अपनी बात न डालें।

बता दें ​कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्दरामय्या और डीके शिवकुमार के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता अक्सर सुर्खियों में रहती है। कांग्रेस सरकार के अपने कार्यकाल का आधा पड़ाव पूरा करने के बाद यह संघर्ष नवंबर के मध्य में और तेज हो गया था।

बढ़ी हुई खींचतान के बीच, कांग्रेस आलाकमान ने दखल दिया और दिसंबर में 'ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी' के ज़रिए दोनों नेता एकजुट होकर सामने आए।

बल्लारी में हिंसा की एक घटना पर, जहां कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में फायरिंग से एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई, शिवकुमार ने कहा, 'हम बल्लारी में शांति चाहते हैं। वहां के लोगों ने अतीत में बहुत दु:ख झेला है। हम भविष्य में उनके लिए कोई परेशानी नहीं चाहते हैं।'

About The Author: News Desk