बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को बैच संख्या 606 और 607 के 371 कांस्टेबलों (जीडी) की पासिंग आउट परेड हुई। इस दौरान शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी हुआ। एसटीसी बीएसएफ के महानिरीक्षक दिनेश कुमार यादव ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया।
उन्होंने परेड के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। साथ ही, बीएसएफ के कांस्टेबल प्रशिक्षुओं को उनकी उपस्थिति एवं ड्रिल के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी को नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं। कांस्टेबलों के परिजन भी इस परेड के साक्षी बने। महानिरीक्षक ने उन्हें बधाई दी।
इसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कांस्टेबलों को सम्मानित किया गया। बीआरटी बैच संख्या 606 के भाबेन बोरो को ओवरआल फर्स्ट, केशव शर्मा को ओवरआल सेकंड, विशाल सुचियांग को बेस्ट फ़ायरर, मुकेश मुंडेल को बेस्ट इन इंडुरेन्स, अविजीत मंडल को बेस्ट इन ड्रिल की ट्रॉफी प्रदान की गई।
इसी तरह, बैच संख्या 607 के शंकर जितेंद्र सिंह को ओवरआल फर्स्ट, मनीष देहरू को ओवरआल सेकंड, जंगरे दीपक राजेंद्र को बेस्ट फ़ायरर, लिल्हारे आकाश राधेश्याम को बेस्ट इन इंडुरेन्स और देबब्रत सिंघा को बेस्ट इन ड्रिल ट्रॉफी प्रदान की गई।