बल्लारी/दक्षिण भारत। पुलिस ने रविवार को बताया कि यहां बैनर और झंडों को लेकर हुए विवादों से जुड़ी पत्थरबाजी और फायरिंग जैसी हिंसक घटनाओं के सिलसिले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने एक बयान में कहा, 'जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों, जिसमें गवाहों के बयान और वीडियो फुटेज शामिल हैं, के आधार पर पुलिस ने 26 आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया।'
इसमें कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में 10 कांग्रेस कार्यकर्ता और 11 भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तारी की प्रक्रिया के तहत मेडिकल जांच के बाद हिरासत में लिया गया।
इन घटनाओं के संबंध में ब्रूसपेट पुलिस स्टेशन में छह मामले दर्ज किए गए हैं और उनकी जांच चल रही है। पुलिस ने कहा कि सभी मामलों में जांच जारी है, ताकि हर व्यक्ति की भूमिका का पता चल सके और हिंसा में किसी और की संलिप्तता का भी पता लगाया जा सके।
3 जनवरी को प्रस्तावित वाल्मीकि सर्कल के पास महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति के उद्घाटन से पहले, 1 जनवरी को सिरुगुप्पा रोड पर अवमभावी इलाके में झड़पें हुईं।
रिपोर्टों के मुताबिक, यह हिंसा सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी और भाजपा विधायक जी जनार्दन रेड्डी के समर्थकों के बीच बैनर और झंडे लगाने को लेकर हुए विवाद से शुरू हुई।
झड़पों के दौरान पत्थरबाज़ी हुई। आरोप है कि प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स ने फायरिंग की, जिससे राजशेखर रेड्डी नाम के एक शख्स की मौत हो गई।
इस हिंसा में कई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक भी घायल हुए। भाजपा ने आरोप लगाया कि गंगावती के विधायक जनार्दन रेड्डी इस हमले का निशाना थे।
कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने पत्रकारों को बताया, 'जनार्दन रेड्डी को खत्म करने की जानबूझकर कोशिश की गई। मौके पर पेट्रोल बम और देसी बम लाए गए थे।'