गुवाहाटी/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा को आगामी असम विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन के वास्ते स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में यह बात कही गई है।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने इस साल के पहले छह महीनों में चुनाव होने वाले पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए स्क्रीनिंग कमेटियों के गठन की घोषणा की।
बयान में कहा गया है कि असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में होने वाले आगामी राज्य चुनावों में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए चार सदस्यों वाली समितियां बनाई गई हैं।
एआईसीसी महासचिव और सांसद वाड्रा को कांग्रेस की असम यूनिट की कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, जो दूसरे विपक्षी पार्टियों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उनके करीबी सहयोगी इमरान मसूद और सप्तगिरि शंकर उलाका, दोनों लोकसभा सांसद, और सिरिवेल्ला प्रसाद को असम कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
126 सदस्यों वाली असम विधानसभा के चुनाव इस साल मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है। पिछले महीने, कांग्रेस, सीपीआई (एम), राइजर दल, असम जातीय परिषद, सीपीआई, सीपीआई(एमएल) लिबरेशन, जातीय दल-असोम और कार्बी आंगलोंग स्थित ऑल पार्टी हिल लीडर्स कॉन्फ्रेंस ने एक साझा मंच से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हाथ मिलाया था।
फिलहाल, 126 सदस्यों वाली असम विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 64 विधायक हैं, जबकि उसके सहयोगी एजीपी के पास नौ, यूपीपीएल के पास सात और बीपीएफ के पास तीन सदस्य हैं।
विपक्षी खेमे में कांग्रेस के पास 26, एआईयूडीएफ के पास 15 सदस्य और सीपीआई (एम) के पास एक विधायक हैं। एक निर्दलीय विधायक भी है।