काराकस/दक्षिण भारत। वेनेजुएला पर सैन्य हमले और मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कम से कम अस्थायी रूप से वेनेजुएला को चलाएगा और उसके विशाल तेल भंडार का इस्तेमाल करके दूसरे देशों को तेल बेचेगा।
बता दें कि अमेरिका ने साल 2003 में इराक पर भी इसी तरह हमला कर सत्ता परिवर्तन किया था। वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने एक भाषण में अमेरिका से मादुरो को रिहा करने की मांग की और उन्हें देश का असली नेता बताया।
बता दें कि मादुरो और उनकी पत्नी को रात को एक मिलिट्री बेस पर उनके घर से पकड़ा गया और पहले उन्हें एक अमेरिकी जंगी जहाज़ पर ले जाया गया। उन पर जस्टिस डिपार्टमेंट के एक आरोप के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। उन पर नार्को-आतंकवाद साज़िश में शामिल होने का आरोप है।
मादुरो को लेकर जा रहा एक विमान शनिवार शाम लगभग 4.30 बजे न्यूयॉर्क शहर के उत्तरी उपनगरों के एक हवाईअड्डे पर उतरा। मादुरो सीढ़ियों से नीचे उतरे और फिर फेडरल एजेंटों से घिरे हुए टैरमैक पर ले जाए गए। जब वह चल रहे थे, तो कई एजेंटों ने अपने फोन से उनका वीडियो बनाया।
इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से मैनहट्टन ले जाया गया, जहां लॉ एनफोर्समेंट गाड़ियों का एक काफिला, जिसमें एक बख्तरबंद गाड़ी भी शामिल थी, उनका इंतज़ार कर रहा था, ताकि उन्हें पास के यूएस ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन के दफ्तर ले जाया जा सके।
व्हाइट हाउस के एक अकाउंट से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में मादुरो मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं, जब दो डीईए एजेंट उनके हाथ पकड़कर उन्हें उस दफ्तर से ले जा रहे थे।
रिपोर्टों के अनुसार, उन्हें ब्रुकलिन की एक फेडरल जेल में रखा जा सकता है। वहीं, ट्रंप प्रशासन ने इस कार्रवाई को अमेरिका में खतरनाक ड्रग्स के प्रवाह को कम करने की दिशा में एक कदम बताया है। राष्ट्रपति ने इसके दूसरे संभावित फ़ायदों के बारे में भी बताया, जिसमें देश में नेतृत्व में हिस्सेदारी और तेल पर ज़्यादा नियंत्रण शामिल है।
ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी सरकार देश चलाने में मदद करेगी और पहले से ही ऐसा कर रही है। वेनेजुएला के सरकारी टीवी पर मादुरो के समर्थन में प्रचार जारी रहा, जिसमें काराकास में विरोध प्रदर्शन में सड़कों पर उतरे समर्थकों की लाइव तस्वीरें दिखाई गईं।
ट्रंप ने मार-ए-लागो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम तब तक देश चलाएंगे जब तक एक सुरक्षित, सही और समझदारी भरा ट्रांज़िशन नहीं कर लेते।' उन्होंने कहा कि 'यह बहुत सफल ऑपरेशन किसी भी ऐसे व्यक्ति के लिए चेतावनी का काम करेगा जो अमेरिकी संप्रभुता को खतरा पहुंचाएगा या अमेरिकियों की जान को खतरे में डालेगा।'
मादुरो और वेनेजुएला के दूसरे अधिकारियों पर साल 2020 में नार्को-आतंकवाद की साज़िश के आरोप लगाए गए थे, लेकिन जस्टिस डिपार्टमेंट ने शनिवार को मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस के खिलाफ एक नया आरोप पत्र जारी किया, जिसमें इस सरकार को एक भ्रष्ट, गैर-कानूनी सरकार बताया गया है, जो ड्रग्स तस्करी के एक ऑपरेशन से चलती है जिसने अमेरिका में कोकीन भर दी। अमेरिकी सरकार मादुरो को देश का नेता नहीं मानती है।