कोल्लम/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने कहा है कि केरल के विकास के लिए राज्य में भाजपा की डबल-इंजन सरकार ज़रूरी है।
वे सांसद एनके प्रेमचंद्रन के साथ कोल्लम जंक्शन रेलवे स्टेशन का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे, ताकि स्टेशन पर हेरिटेज इमारतों को संरक्षित करने की संभावना का पता लगाया जा सके।
उन्होंने कहा, 'लोगों से मेरी बस एक ही प्रार्थना है कि वे दूसरे राज्यों को डबल-इंजन सरकार से मिले फायदों को देखें। इसका अपवाद तमिलनाडु है, जो डबल-इंजन सरकार न होने के बावजूद भी वह सब कुछ हासिल कर लेता है जिसका वह हकदार है और केंद्र में विरोधी सरकार होने के बावजूद उसे जनता तक पहुंचाता है।'
त्रिशूर के सांसद ने कहा, 'केरल के विकास के लिए या तो भाजपा की सरकार होनी चाहिए या ऐसी स्थिति होनी चाहिए जहां भाजपा शासन को प्रभावित कर सके।'
केंद्र द्वारा मंज़ूर किए गए एक फोरेंसिक लेबोरेटरी प्रोजेक्ट का ज़िक्र करते हुए गोपी ने कहा कि इसे शुरू में त्रिशूर में स्थापित करने का प्रस्ताव था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा ज़मीन की कमी का हवाला देने के बाद इसे तिरुवनंतपुरम में शिफ्ट कर दिया गया।
उन्होंने कहा, 'केंद्र ने त्रिशूर में 25 एकड़ ज़मीन मांगी थी, जहां अब एक और बड़ा प्रोजेक्ट शुरू होगा।'
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को त्रिशूर से कोई दिक्कत हो सकती है, क्योंकि कई विकास प्रोजेक्ट्स को जिले से बाहर ले जाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, 'यह बात त्रिशूर के लोगों को बताई जानी चाहिए। विकास के लिए हर जगह को शामिल किया जाना चाहिए।'
गोपी ने कहा कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में पार्टी की जीत से सबक लेना चाहिए और उसे विधानसभा चुनावों में दोहराना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि वह कोल्लम रेलवे स्टेशन परिसर में हेरिटेज बिल्डिंग के रखरखाव और इसे पर्यटन के मकसद से इस्तेमाल करने पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि वे 5 जनवरी को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।