कराची/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के एविएशन अधिकारियों ने बांग्लादेश की नेशनल एयरलाइन, बिमान एयरवेज को ढाका-कराची रूट पर सीधी उड़ानें शुरू करने की इजाज़त दे दी है।
जंग अखबार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, 30 मार्च तक की अवधि के लिए टेस्ट बेसिस पर इजाजत दे दी गई है।
रिपोर्ट में सिविल एविएशन अथॉरिटी के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि फ्लाइट शेड्यूल और ऑपरेशंस का विवरण अगले हफ़्ते तक तय हो जाएंगे। बिमान पाकिस्तान सिविल एविएशन नियमों के तहत अपनी उड़ानें संचालित करेगा।
पिछले साल से पाकिस्तान और बांग्लादेश की सरकारें ढाका और कराची के बीच सीधी फ्लाइट्स फिर से शुरू करने की संभावना पर बात कर रही हैं।
अगस्त 2024 में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को एक नागरिक विद्रोह के बाद हटाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते फिर से बेहतर हुए हैं।
कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान में बांग्लादेश के राजदूत एमडी हुसैन खान ने इस बात की पुष्टि की थी कि दोनों देश सीधी फ्लाइट्स शुरू करने के लिए एक डील साइन करने के करीब हैं, जिससे व्यापार, सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के बीच संपर्क भी बढ़ेगा।