'इन ताकतों के सामने नहीं झुकेंगे' ... तृणकां के स्थापना दिवस पर बोलीं ममता बनर्जी

1 जनवरी, 1998 को हुई थी तृणकां की स्थापना

Photo: MamataBanerjeeOfficial FB Page

कोलकाता/दक्षिण भारत। तृणकां के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि पार्टी लोगों के लिए लड़ती रहेगी और 'बुरी ताकतों' के सामने नहीं झुकेगी।

ममता बनर्जी ने कहा कि पार्टी की 'ऐतिहासिक यात्रा' का मुख्य मार्गदर्शक सिद्धांत मातृभूमि का सम्मान, बंगाल का विकास और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करना है।

उन्होंने कहा कि पार्टी का सफर 1 जनवरी, 1998 को 'मां, माटी, मानुष' की सेवा करने के मकसद से शुरू हुआ था।

ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं तृणकां के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इस ऐतिहासिक यात्रा की मुख्य बातें मातृभूमि का सम्मान, बंगाल का विकास और लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा हैं।'

उन्होंने कहा, 'आज भी हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता और समर्थक इस लक्ष्य के लिए अडिग और प्रतिबद्ध है। मैं उनके लगातार प्रयासों और बलिदानों का विनम्रतापूर्वक सम्मान करती हूं और उन्हें श्रद्धांजलि देती हूं।'

ममता बनर्जी ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस परिवार आज अनगिनत लोगों के आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थनाओं से भरा हुआ है। आपके दृढ़ सहयोग से, हम इस महान लोकतांत्रिक देश में हर इंसान के लिए अपनी लड़ाई में डटे हुए हैं। आम लोगों के लिए हमारा संघर्ष हमेशा जारी रहेगा, किसी भी बुरी ताकत के आगे झुके बिना, सभी खून की प्यासी नज़रों को नज़रअंदाज़ करते हुए।'

उन्होंने कहा, 'मैं मां-माटी-जन परिवार के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं और समर्थकों को अपना सम्मान और आदर अर्पित करती हूं।'

About The Author: News Desk