भुवनेश्वर/दक्षिण भारत। भाजपा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की, जिन पर आरोप है कि उन्होंने राज्य के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दी है। पार्टी ने आरोप लगाया कि बनर्जी 'तानाशाही' चला रही हैं।
यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने बांकुरा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारत के गृह मंत्री को धमकी दी कि उन्होंने ही उन्हें कोलकाता के उस होटल से बाहर निकलने की 'इजाज़त' दी, जहां वे ठहरे हुए थे।
संबित पात्रा ने कहा, 'देश के गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और किस प्रकार से भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी, इसकी तैयारी चल रही है। कल एक कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी स्पष्टता के साथ बंगाल में भ्रष्टाचार, अन्याय और घुसपैठियों को लेकर हो रही राजनीति पर अपने वक्तव्य को रखा है कि किस प्रकार ममता सरकार वहां फेंसिंग के लिए जमीन नहीं दे रही है। मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम कटने से ममता बनर्जी और उनके नेता बंगाल में बहुत परेशान हैं।'
संबित पात्रा ने कहा, 'इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के समाप्त होने के बाद ममता बनर्जी ने धमकी भरे शब्दों से अमित शाह को संबोधित किया है। ममता बनर्जी ने देश के गृह मंत्री के लिए कहा है कि 'आप तो होटल में छुपकर बैठे हैं, अगर हम चाहते तो आप होटल के बाहर एक कदम भी न रख पाते और आप भाग्यवान हैं कि हमने आपको होटल से बाहर निकलने दिया।'
संबित पात्रा ने कहा, 'आप सभी को याद होगा कि पिछली बार चुनाव से पहले हमारे अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल गए थे, तो उनके काफिले पर किस प्रकार ममता बनर्जी ने घुसपैठियों से हमला करवाया था। बंगाल के अंदर 300 से अधिक भाजपा के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया है। 3,000 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ता आज भी बंगाल में अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं। जिस प्रकार बंगाल में लोकतंत्र का दमन हुआ है, उसका नतीजा है कि लोग आज भी अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं।'
संबित पात्रा ने कहा, 'घुसपैठियों का नाम मतदाता सूची से कटा है, उन घुसपैठियों को बचाने के लिए ममता बनर्जी अपने ही देश के गृह मंत्री के लिए इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करती हैं और उन्हें धमकाती हैं। आप सोचकर देखिए कि बंगाल कहां जा रहा है!'