कांग्रेस राष्ट्रवादियों का अपमान करती है, आतंकवादियों में शांति के दूत देखती है: भाजपा

मणिक्कम टैगोर के बयान पर भाजपा का पलटवार

फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा ने सोमवार को कांग्रेस नेता मणिक्कम टैगोर के आरएसएस के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी पार्टी देशभक्तों में आतंकवादी और आतंकवादियों में शांति के दूत देखती है।

यह घटना टैगोर के उस बयान के एक दिन बाद हुई है जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-कायदा से की थी और कहा था कि कांग्रेस और उनके बीच कोई तुलना नहीं है।

इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता की टिप्पणियां उनकी पार्टी की मानसिकता को दर्शाती हैं।

पूनावाला ने कहा, 'वे राष्ट्रवादियों में आतंकवादियों को देखते हैं और अफजल गुरु और याकूब मेमन जैसे असली आतंकवादियों में शांतिदूत देखते हैं। कांग्रेस राष्ट्रवादियों का अपमान करती है और नक्सलियों और पीएफआई और सिमी के सदस्यों जैसे आतंकवादियों को अपना 'भाईजान' कहती है। वे बस यही करते हैं।'

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है जो पिछले 100 सालों से 'व्यक्तित्व निर्माण' और 'चरित्र निर्माण' के ज़रिए राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि, कांग्रेस पिछले 100 सालों से आरएसएस के खिलाफ 'बदनामी और आरोप लगाने का अभियान' चला रही है।

पूनवाला ने कहा, 'मणिकम टैगोर और कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनकी सरकार ने आरएसएस को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था, क्योंकि यह एक आतंकवादी संगठन था?'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को यह भी बताना चाहिए कि क्या पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आरएसएस मुख्यालय का दौरा किसी आतंकवादी संगठन के मुख्यालय का दौरा था? क्या महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर और जय प्रकाश नारायण ने आरएसएस की तारीफ कर किसी आतंकवादी संगठन की तारीफ की थी?'

About The Author: News Desk