कांग्रेस ने की 'डबल इंजन सरकार' की आलोचना, अरावली के बारे में किया यह दावा

'नई परिभाषा पहले से ही बर्बाद हो चुके इस पारिस्थितिकी तंत्र में और ज्यादा तबाही मचाएगी'

Photo: IndianNationalCongress FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि सिर्फ़ खनन नहीं, बल्कि डबल-इंजन सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा रियल एस्टेट डेवलपमेंट भी अरावली के 'पहले से ही तबाह' इकोसिस्टम में और ज़्यादा तबाही मचाएगा।

कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि यह फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की सिफारिशों के खिलाफ किया जा रहा है।

जयराम रमेश ने अपने एक्स अकाउंट पर ​कहा, 'इस समय देश अरावली को लेकर उच्चतम न्यायालय के ताज़ा निर्देशों का इंतज़ार कर रहा है।'

उन्होंने कहा, 'यहां इस बात के और सबूत हैं कि अरावली की नई परिभाषा पहले से ही बर्बाद हो चुके इस पारिस्थितिकी तंत्र में और ज्यादा तबाही मचाएगी।'

जयराम रमेश ने कहा, 'मुद्दा सिर्फ़ खनन का नहीं है- फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की सिफ़ारिशों के खिलाफ, नई दिल्ली और जयपुर की डबल इंजन सरकार रियल एस्टेट डेवलपमेंट के दरवाजे भी खोल रही है।'

About The Author: News Desk