बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को कहा कि नए साल का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए बेंगलूरु में करीब 20,000 पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए जाएंगे। अधिकारियों को उम्मीद है कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में 10 लाख से ज़्यादा लोग इकट्ठा होंगे।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सावधानियां बरती गई हैं कि उत्सव शांतिपूर्ण और आनंददायक हों। उन्होंने लोगों, खासकर युवाओं से 'जिम्मेदारी से जश्न मनाने' की अपील की।
परमेश्वर ने कहा, 'पिछली बार नए साल के जश्न के लिए अलग-अलग जगहों पर लगभग सात-आठ लाख लोग इकट्ठा हुए थे। इस साल दस लाख से ज़्यादा लोगों के आने की उम्मीद है।'
पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों की पहचान की है, जैसे - कोरमंगला, इंदिरा नगर, सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट एरिया और नीलाद्री रोड।
इंतज़ामों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, 'यह पक्का करने के लिए कि जश्न शांतिपूर्ण और खुशी से मनाया जाए, शहर में लगभग 20,000 पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है। इस तैनाती में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14,000 कर्मी, ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए 2,500 कर्मी, 88 कर्नाटक स्टेट रिज़र्व पुलिस प्लाटून, 21 सिटी आर्म्ड रिज़र्व प्लाटून, 250 कोबरा बाइक कर्मी और अन्य शामिल हैं।'
मंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और भीड़ मैनेजमेंट पर ज़ोर दिया गया है, और बार, रेस्टोरेंट, मॉल, पब जैसे स्टेकहोल्डर्स को एडवाइज़री जारी की गई हैं।
उन्होंने कहा, 'हाल में हुए दिल्ली धमाके को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा भी एक बड़ा फोकस एरिया है, ज़रूरी बचाव के कदम उठाए जा रहे हैं और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है।'
बार और रेस्टोरेंट को अपनी गतिविधियों के संबंध में समय सीमा का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है और रात 1 बजे की डेडलाइन को सख्ती से लागू किया जाएगा।
परमेश्वर ने कहा कि कुछ नई पहल की गई हैं। सभी ज़रूरी जानकारी वाला क्यूआर कोड पब, रेस्टोरेंट, मॉल और सार्वजनिक जगहों वगैरह में बांटा गया है।