नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को दिग्विजय सिंह के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत किया जाना चाहिए।
कांग्रेस के इंदिरा भवन मुख्यालय में 140वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में थरूर, दिग्विजय सिंह के बगल में बैठे थे और दोनों ने बातचीत की।
शनिवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले, दिग्विजय सिंह ने आरएसएस-भाजपा की संगठनात्मक शक्ति की तारीफ़ करके हलचल मचा दी। उन्होंने नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि कैसे एक ज़मीनी स्तर का कार्यकर्ता अपने नेताओं के चरणों में बैठकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन गया।
कांग्रेस एक विचारधारा है: मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है और विचारधाराएं कभी नहीं मरतीं।
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के महान नेताओं की वजह से भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बना है।
उन्होंने कहा, 'आज स्थापना दिवस पर, मैं उन लोगों से एक बात साफ़-साफ़ कहना चाहता हूं जो कहते हैं कि 'कांग्रेस खत्म हो गई है'। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हमारी ताकत भले ही कम हो गई हो, लेकिन हमारी रीढ़ की हड्डी अभी भी सीधी है। हमने कोई समझौता नहीं किया है; न संविधान के साथ, न धर्मनिरपेक्षता के साथ और न ही गरीबों के अधिकारों के साथ। हम सत्ता में भले ही न हों, लेकिन हम सौदा नहीं करेंगे।'