गुवाहाटी/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार रात को असम के दो दिन के दौरे पर यहां पहुंचेंगे। वे इस दौरान कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
शाह, यहां पहुंचने के बाद, कोइनाधारा इलाके में स्टेट गेस्ट हाउस में रात बिताएंगे। रविवार को कोई कार्यक्रम तय नहीं है।
सोमवार को, वे यहां नए बने 'शहीद स्मारक क्षेत्र' में घुसपैठियों के खिलाफ असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
इसके बाद शाह नागांव जिले के बोरदुवा में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बटाद्रवा थान के लिए रवाना होंगे, जहां इस धार्मिक स्थल के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।
उद्घाटन के बाद गृह मंत्री बोरदुवा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शाह गुवाहाटी लौटेंगे, जहां वे शहर की सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की एक नई बिल्डिंग और एक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का उद्घाटन करेंगे।
यह सिस्टम राज्य में सुरक्षा और इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम को मज़बूत करने के लिए गुवाहाटी में 2,000 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी करेगा।
शाह गुवाहाटी में 5,000 सीटों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम ज्योति बिष्णु कल्चरल कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे।
इस संबंध में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अलग-अलग जगहों पर इंतज़ामों का जायज़ा लिया। शाह का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 दिसंबर से राज्य के दो दिवसीय दौरे के तुरंत बाद हो रहा है।
126 सदस्यों वाली असम विधानसभा के चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने की संभावना है।